Sunil Gavaskar on Team India Selection: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में भारतीय टीम के सेलेक्शन पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम सेलेक्शन पर गावस्कर ने उठाया सवालवेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को शामिल नहीं किया गया है. वह हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुरी तरह फ्लॉप रहे थे. लेकिन गावस्कर का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पूरी भारतीय बल्लेबाजी यूनिट ने निराश किया फिर क्यों पुजारा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वहीं, गावस्कर ने बातों ही बातों में विराट कोहली पर भी निशाना साधा है.
सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बात करते हुए इंडिया टुडे से कहा, ‘स्पष्ट रूप से, केवल एक खिलाड़ी को बाहर किया गया है जबकि बाकी भी असफल रहे. मेरे लिए, बल्लेबाजी विफल रही. अजिंक्य रहाणे के अलावा किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए हैं तो फिर पुजारा को ही क्यों टीम से हटाया गया. हमारी बल्लेबाजी विफलताओं के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? वह भारतीय क्रिकेट के सेवक हैं, वह वफादार सेवक रहे हैं. क्योंकि किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं, जो उन्हें हटा दिए जाने पर शोर मचाएंगे?’ वहीं, चेतेश्वर पुजारा भविष्य पर गावस्कर ने कहा, ‘वह काउंटी क्रिकेट खेल रहा है। उसने काफी रेड बॉल क्रिकेट खेला है, तो वह जानता है कि वापसी कैसे करनी है.’
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था. 35 साल के पुजारा ने अभी तक के अपने करियर में 103 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतकों की मदद से कुल 7195 रन बनाए. वहीं, वनडे में वह 51 रन ही बना सके.
भारत की टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

