Indian Cricket: इस साल भारत की मेजबानी में ही वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. भारत के पास 2011 के बाद से यह पहले मौका है, जब अपने घर में इस बड़े ICC टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस बीच BCCI ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है BCCI ने टीम इंडिया के खाली सेलेक्टर पद को भरने के लिए आवेदन जारी कर दिया है. इसके लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है, जिसके कुछ दिन बाद नए चयनकर्ता की भी घोषणा कर दी जाएगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
BCCI ने किया बड़ा ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी गोपनीय जानकारी का खुलासा करने के कारण राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के पद से चेतन शर्मा को इस्तीफा देने के लिए कहने के ठीक चार महीने बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस पद के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन मंगाए हैं. आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 30 जून है और उम्मीद है कि चयन समिति का नया सदस्य उस पैनल का हिस्सा होगा, जो आयरलैंड श्रृंखला के लिए टीम चुनेगी इससे पहले उसके देवधर ट्रॉफी अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के मुकाबले देखने की भी संभावना है.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2023
आवेदन के लिए क्या होना जरूरी?
इस पद के लिए पात्रता का मापदंड लगभग पहले जैसा ही है. आवेदकर्ता का सात टेस्ट या 10 वनडे इंटरनेशनल मैच या कम से कम 30 फर्स्ट क्लास मैच खेलना अनिवार्य है, जबकि उसे सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लिए कम से कम पांच साल हो गए हों. बता दें कि चेतन की मौजूदगी वाली चयन समिति को टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. लेकिन पिछले साल दिसंबर में जब नई समिति बनी तो उन्होंने पुन: आवेदन किया और उन्हें दोबारा चुना गया था. हालांकि, स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया क्योंकि भारतीय टीम के अधिकतर सदस्य उनके साथ बात नहीं करना चाहते थे.
BCCI अधिकारी ने दिया बयान
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘तकनीकी रूप से, चेतन अगर चाहें तो आवेदन कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने इस्तीफा दिया था. बेशक, वह आवेदन करेंगे या नहीं. यह बड़ा मुद्दा है लेकिन नियम उन्हें एक बार फिर आवेदन करने से नहीं रोकते. एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘यह पत्थर की लकीर नहीं है कि चेतन के पद संभालने के कारण बीसीसीआई को उत्तर क्षेत्र से चेयरमैन की जरूरत है. वे विवेक राजदान, अजय रात्रा, रीतिंदर सिंह सोढ़ी या अतुल वासन जैसे किसी को ला सकते हैं और एसएस दास (23 टेस्ट) को नए अध्यक्ष के रूप में बरकरार रख सकते हैं.’

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
NEWYou can now listen to Fox News articles! FIRST ON FOX: Rep. Elise Stefanik, R-N.Y., requested that Attorney…