Uttar Pradesh

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं HCL में मिली नौकरी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लगातार नौकरियां मिल रही हैं. गुरुवार को भी यहां के छह छात्र-छात्राओं को देश की जानी-मानी कंपनी में नौकरी मिली है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय और तकनीकी संकाय के छह छात्र-छात्राओं का मल्टीनेशनल आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट हुआ.

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी है. प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इस सत्र (2022-23) में एचसीएल टेक्नोलॉजी में विश्वविद्यालय के बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीए, बीकॉम, बीएससी और एमएससी कोर्स के कुल 32 छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है.

छात्र-छात्राओं में खुशी की लहरदो दिन पहले हुए प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक के छह छात्र-छात्राओं जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के चार छात्र-छात्राओं (रजनीश कुमार, अभिनव आदित्य, उत्कर्ष मेहरा, आकांक्षा वर्मा) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के दो छात्र-छात्राओं (साक्षी वर्मा और रितिक अग्रवाल) का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ. उन्होंने बताया कि नौकरी पाकर सभी छात्र-छात्राएं बेहद खुश हैं.

अभी और कंपनियां आएंगीलखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को नौकरी देने के लिए अभी देश की और कई कंपनियां आएंगी. यहां पर लगातार कैंपस प्लेसमेंट हो रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे. अच्छे पैकेज पर कंपनियां यहां के छात्र छात्राओं को अपने यहां नौकरी दे रही हैं.
.Tags: Jobs news, Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 22:00 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top