Uttar Pradesh

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने की सजा मौत! जानें क्या है मामला



अनिरुद्ध शुक्ला/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पत्नी को अपने ही मौसेरे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देखना पति को भारी पड़ गया. पत्नी और उसके प्रेमी(मौसेरे भाई) ने मिलकर पति की हत्या कर दी. साथ ही उस पर किसी को शक न हो इसलिए पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इसका इल्जाम दूसरे लोगों पर थोप दिया. वहीं बाराबंकी पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

दरअसल, ये पूरा मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव का था. जहां का निवासी कैलाश नाम के एक शख्स का शव गांव से करीब तीन किमी दूर खुर्दमऊ गांव जाने वाले मार्ग पर तालाब के किनारे पड़ा मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कैलाश की गर्दन में गमछा कसा था और नाक-कान से खून आ रहा था. उसकी आंख और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे.

पत्नी लगा रही थी दूसरों पर हत्या का इल्जामपुलिस को इस मामले में मृतक की पत्नी रेनू पर ही शक हुआ, लेकिन रेनू पुलिस को लगातार गुमराह करते हुए दूसरे लोगों पर अपने पति की हत्या का इल्जाम लगा रही थी. हालांकि बदोसरय थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि कैलाश को उसकी पत्नी रेनू और प्रेमी राम कुमार यादव ने ही मिलकर अंजाम दिया है.

अवैध संबंध बना हत्या का कारणमामले में खुलासे को लेकर जानकारी देते हुए बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि रेनू का अवैध संबंध मृतक कैलाश के मौसेरे भाई श्रवण के साथ था. कुछ दिन पहले मृतक कैलाश ने श्रवण के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, जिसके बाद मृतक ने पत्नी को मारा-पीटा था.

हालांकि कुछ दिन बाद श्रवण सऊदी अरब चला गया लेकिन मृतक की पत्नी इस बात से काफी क्षुब्ध हो गई थी. इसी बीच रेनू के अवैध संबंध एक स्कूल में चपरासी राम कुमार नाम के शख्स से भी हो गए. फिर मृतक की पत्नी रेनू ने अपने पति कैलाश को राम कुमार के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की ठानी.

सलाखों के पीछे पहुंचे दोनों आरोपीएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी रेनू ने प्लान बनाकर बीती 17 जून को कैलाश को बच्चों की फीस कम कराने के बहाने रामकुमार के पास चलने के लिए कहा, क्योंकि अभियुक्त राम कुमार यादव एक इण्टर कालेज में चपरासी है. बदोसराय पहुंचने पर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला दी और कैलाश को पिलाकर उसे बलेनो कार में बैठा लिया. कार में रामकुमार और रेनू ने कैलाश का गला कस कर गाड़ी में रखे पाना से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. एसपी के मुताबिक दोनों हत्यारों को जेल भेजा जा रहा है.
.Tags: Barabanki News, Crime News, Local18FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 23:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

गेहूं की खेती के लिए आ गई कमाल की तकनीक, किसानों की बदल जाएगी तकदीर! बंपर होगी उपज, बन जाएंगे मालामाल।

गोरखपुर में कृषि विभाग ने सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीनों से गेहूं की सीधी बुवाई तकनीक शुरू…

Congress Candidate Naveen Yadav Leads Intense Door-to-Door Campaign in Erragadda
Top StoriesNov 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने एर्रगड्डा में तीव्र दर-दर-पिचकारी अभियान चलाया

हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के जुबली हिल्स विधायक चुनावी उम्मीदवार नवीन यादव ने एर्रगद्दा विभाग में एक व्यापक दर-दर-पड़…

Scroll to Top