Sports

BIG JOLT to crores of fans Team US not in race of ODI World Cup 2023 after losing in qualifiers | वर्ल्ड कप से अचानक बाहर हुई ये टीम, करोड़ों फैंस को लगा तगड़ा झटका!



ICC ODI World Cup-2023 : भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि ये पक्का है कि वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इससे पहले ही एक बड़ी खबर आई, जिससे करोड़ों क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप से ये टीम अचानक बाहरइस साल का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है, जिसका पूरा शेड्यूल आईसीसी ने अभी तक रिलीज नहीं किया है. वर्ल्‍ड कप-2023 के लिए आठ टीमों ने पहले ही क्‍वालिफाई कर लिया है, लेकिन दो स्‍पॉट अब भी खाली हैं. इसके लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बीच एक टीम इन क्वालिफायर के 2 मैच हार गई और उसके लिए आगे के रास्ते बंद हो गए हैं.
करोड़ों फैंस को लगा झटका
वर्ल्ड कप में इस बार 10 टीमें इसमें हिस्‍सा लेंगी. आठ टीमें तय हैं लेकिन बाकी 2 टीम कौन सी होंगी, इसके लिए क्‍वालिफायर से रिजल्ट पता चलेगा. हालांकि क्वालिफायर के परिणाम आने से पहले ही एक टीम का पत्ता कट गया है. यूएसए टीम इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएगी. आरोन जोन्स की कप्तानी में खेल रही ये टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है, जो ग्रुप-ए का हिस्सा है. उसे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने हराया जबकि नेपाल ने दूसरे मैच में 6 विकेट से मात दी.
भारतीय मूल के कई खिलाड़ी
दिलचस्प है कि यूएस टीम के कई खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. पूर्व कप्तान मोनांक पटेल गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. इतना ही नहीं, गजानंद सिंह, निसर्ग पटेल और सुशांत मोदानी भी भारतीय मूल के हैं. अन्य टीमों की बात की जाए तो जिम्‍बाव्‍वे ने अपने दोनों मैच जीते हैं. यूएस का खेल खत्‍म होना तय ही है. टीम अगर अपने अगले दोनों मैच जीत भी लेती है तो टॉप पर आने की संभावना ना के बराबर है. 
ग्रुप-टॉपर करेंगे क्वालिफाई
वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए इस वक्‍त क्‍वालिफायर मैच हरारे में खेले जा रहे हैं. इसमें कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. सभी को 5-5 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. इन पांच में से जो 2 टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहेंगी, उन्हें सुपर-4 में जाने का मौका मिलेगा. हर ग्रुप से 3 टीम बाहर हो जाएंगी. ग्रुप टॉपर के लिए या तो चारों या कम से कम 3 मैच जीतने ही होंगे.



Source link

You Missed

J&K police launch massive crackdown on SIM misuse by terror operatives
Top StoriesNov 9, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संचालकों द्वारा एसआईएम का दुरुपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

श्रीनगर: शनिवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 9, 2025

यह सुपर वेजिटेबल रखता है आपकी आंखें, हड्डियां और दिल स्वस्थ, कुछ ही दिनों में दिखेंगे नतीजे, जानिए इसके फायदे

पालक: एक सुपर वेजिटेबल जो आपकी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पालक एक हरी…

Scroll to Top