Sports

India born USA Cricketer Sushant Modani Flop Show in World Cup 2023 Qualifiers | भारत छोड़ विदेश पहुंचा ये क्रिकेटर, टीम में जगह बचाने के भी पड़ गए लाले!



ODI World Cup Qualifiers : भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. फिलहाल हरारे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं, जिसमें एक खिलाड़ी का फ्लॉप-शो जारी है. ये खिलाड़ी भारतीय मूल का है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में इस खिलाड़ी का फ्लॉप-शोवनडे वर्ल्ड कप की 8 टीमें तय हैं, केवल 2 स्पॉट के लिए क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं. जिंबाब्वे में 10 टीमों के बीच क्वालिफायर्स मैच हो रहे हैं. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका यानि यूएसए की टीम भी खेल रही है. ये टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर्स में उतरी है. अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों से भरी इस टीम का प्रदर्शन हालांकि काफी खराब रहा है. यूएसए टीम के एक खिलाड़ी का फ्लॉप-शो लगातार जारी है. जैसा उनका प्रदर्शन है, जाहिर तौर पर टीम में जगह बचाए रखना भी चुनौती होगा.
भारतीय मूल का है ये क्रिकेटर
भारतीय मूल के सुशांत मोदानी (Sushant Modani) को अमेरिका की टीम में जगह मिली है लेकिन वह अभी तक बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं. सुशांत मोदानी को अमेरिका ने क्वालिफायर्स (World Cup 2023) मुकाबलों के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया लेकिन उन्होंने शुरुआती तीनों मैचों में निराश ही किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वह सिर्फ 14 रन बना पाए, फिर नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में तो वह खाता खोले बिना आउट हो गए.
महाराष्ट्र से ताल्लुक
34 साल के सुशांत का जन्म 5 जनवरी 1989 को महाराष्ट्र के जालना में हुआ था. उन्होंने साल 2021 में अमेरिका के लिए डेब्यू किया था. सुशांत ने अभी तक 28 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 761 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक अर्धशतक लगाते हुए 93 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में गेंदबाजी की और एक विकेट भी लिया. 



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top