03 धार्मिक मान्यता के मुताबिक, सूर्य कुंड वह जगह है जब भगवान राम अयोध्या में जन्मे थे, तो भगवान सूर्य इसी जगह पर आए थे. इसी जगह से भगवान सूर्य ने भगवान राम की बाल लीलाओं के दर्शन किए थे. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता यह भी है कि अगर किसी को कुष्ठ रोग है और वह इस कुंड में स्नान करता है, तो उसके सारे रोग समाप्त हो जाते हैं.
Source link
President Murmu inaugurates portraits of 21 Param Vir Chakra awardees at Rashtrapati Bhavan
NEW DELHI: Portraits of all 21 Param Vir Chakra awardees are now on display at Rashtrapati Bhavan.President of…

