Sports

MS Dhoni Retirement big update Chennai super kings CEO Kasi Viswanathan statement IPL 2024 | MS Dhoni: अगला आईपीएल सीजन नहीं खेलेंगे धोनी? चेन्नई सुपर किंग्स CEO ने अचानक दिया बड़ा बयान



CSK CEO Statement on MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. अब टीम मुंबई इंडियंस के साथ-साथ सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. टीम के कप्तान धोनी की अगले आईपीएल सीजन में खेलने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम के CEO कासी विश्वनाथ ने धोनी के खेलने को लेकर एक बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईपीएल 2024 नहीं खेलेंगे धोनी?इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान दुनियाभर के धोनी क्रिकेट फैंस यह मानकर चल रहे थे कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. लेकिन उन्होंने इस पर फाइनल मैच जीतने के बाद कहा था कि अगले आईपीएल सीजन में अभी समय है. आने वाला समय बताएगा कि क्या होता है. टीम के CEO कासी विश्वनाथ ने उनके अगले आईपीएल आईपीएल सीजन में खेलने की पूरी उम्मीद जताते हुए कहा है कि धोनी को क्या करना है उन्हें अच्छे से पता है.
CEO ने दिया ये बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, ‘धोनी को अच्छे से पता है कि आगे उन्हें क्या करना है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें रिटायरमेंट से संबंधित कुछ फैसले लेंगे होंगे तो वह सीधे एन. श्रीनिवासन से जाकर बात कर लेंगे. उनका चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सफर 2008 से शुरू हुआ था और आगे भी चलता रहने वाला है.’
फाइनल के बाद हुई थी सर्जरी 
बता दें कि धोनी पूरे आईपीएल 2023 में घुटने की चोट से परेशान दिखे. इसी के चलते वह बल्लेबाजी करने के लिए भी काफी निचलेक्रम में उतरते दिखाई दिए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद धोनी सीधा मुंबई के लिए रवाना हो गए थे, जहां उनके घुटने की सर्जरी हुई. फिलहाल वह  डॉक्टर्स की सलाह पर आराम कर रहे हैं. उनके पूरी तरह फिट होने में करीब 2-3 महीने तक का समय लग सकता है. इसके बाद वह फिर से मैदान में प्रैक्टिस करते दिखाई दे सकते हैं.



Source link

You Missed

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top