Sports

सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से धो डाला; SAFF चैंपियनशिप में की धमाकेदार शुरुआत



India Vs Pakistan SAFF Championship 2023: भारत में शुरू हुई साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. बुधवार को बैंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले  ग्रुप-ए के अपने अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह रौंद दिया. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने पाकिस्तान को पस्त करते 3 गोल दागकर हैट्रिक जमाई. जबकि चौथा उदांता सिंह ने करके मैच 4-0 से जीत लिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सुनील छेत्री ने पाकिस्तान को किया बेदमइस दिलचस्प मुकाबले में मैच के 10वें मिनट में भारत की ओर से सुनील छेत्री ने पहला गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. सुनील छेत्री का यह 88वां इंटरनेशनल गोल था. इसके ठीक 6 मिनट बाद छेत्री ने पेनल्टी कॉर्नर पर जोरदार किक मारकर गोल पाकिस्तान (India Vs Pakistan SAFF Championship 2023) पर 2-0 से आगे कर दिया. भारतीय टीम ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक बनाए रखा. 
जड़ डाली करियर की चौथी हैट्रिक
दूसरा हाफ शुरू होने पर भी पाकिस्तानी टीम (India Vs Pakistan SAFF Championship 2023) भारत के आगे बेदम दिखी. पाकिस्तान के डिफेंडरो ने कुछ देर तक भारतीय स्ट्राइकरों को रोकने की कोशिश की लेकिन मैच के 74वें मिनट में सुनील छेत्री ने एक बार फिर गोल करके भारतीय टीम को 3-0 से आगे कर दिया. इस तीसरे गोल के साथ ही सुनील छेत्री ने मैच में अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. पाकिस्तान के खिलाफ यह उनकी पहली और करियर की चौथी हैट्रिक रही. 
भारत ने मैच 4-0 से जीता
जोश से सराबोर भारतीय टीम ने पाकिस्तान (India Vs Pakistan SAFF Championship 2023) को एक बार फिर झटका दिया, जब मैच के 81वें मिनट में उदांता सिंह (Udanta Singh) ने गोल करके मुकाबले को भारत के पक्ष में 4-0 कर दिया. मैच खत्म होने तक भारत की यह बढ़त कायम रही और पाकिस्तान कोई गोल नहीं कर सका. इसके साथ ही भारत ने यह मैच 4-0 से जीत लिया. 
चैंपियनशिप में भारत का पलड़ा भारी
इस मैच से पहले ही भारतीय टीम (India Vs Pakistan SAFF Championship 2023) का पलड़ा भारी माना जा रहा था. फीफा रेंकिंग में भारतीय टीम को 101 और पाकिस्तान को 195 रैंकिंग हासिल है. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 28 मैचों में भारत ने 15 और पाकिस्तान ने केवल 4 मैच ही जीते हैं. जबकि 9 मैच ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम ने वर्ष 2018 में खेली गई सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भी पाकिस्तान को 3-1 से हराया था. भारतीय टीम अब तक 8 बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप जीत चुकी है. 



Source link

You Missed

Mohanlal honoured with Dadasaheb Phalke award at 71st National Film Awards ceremony
Top StoriesSep 23, 2025

मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

मलयालम सिनेमा के लिए एक गर्व का पल, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

MHA notifies tasks to ministries to monitor, manage different disaster situations
Top StoriesSep 23, 2025

मंत्रिमंडल सचिवालय ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं को नियंत्रित और प्रबंधित करने के लिए कार्यों को मंत्रालयों को नोटिफाई किया है।

नई दिल्ली: भारत में विभिन्न प्रकार के आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन और निपटान के लिए, गृह मंत्रालय ने…

Scroll to Top