Sports

CONFIRMED Indian Legend Rohan Bopanna will retire from International career | Rohan Bopanna: सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा ये दिग्गज, खुद कर दिया ऐलान



Indian Player Retirement: भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा. इस बात की पुष्टि उस दिग्गज प्लेयर ने खुद बुधवार को की है. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, उसकी एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
खुद कर दिया कन्फर्मभारत के टॉप डबल्स प्लेयर रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने बुधवार को कहा कि वह सितंबर में अपने डेविस कप करियर पर विराम लगा देंगे. रोहन ने कहा कि मोरक्को के खिलाफ मैच उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला होगा. डेविस कप में साल 2002 में पदार्पण करने वाले रोहन बोपन्ना भारत के लिए 32 मैच खेल चुके हैं. 
अधूरी रह गई ख्वाहिश
रोहन बोपन्ना की एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह जाएगी. रोहन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच नहीं खेल पाएंगे. एआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है. भारत को सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप-2 के मैच में मोरक्को से खेलना है. लंदन में मौजूद रोहन बोपन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप मैच खेलने की सोच रहा हूं. मैं साल 2002 से टीम के साथ हूं. चाहता था कि यह मैच बेंगलुरु में हो और मैंने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की. वे सभी बेंगलुरु में खेलने को लेकर खुश थे. अब फेडरेशन को देखना है कि वे बेंगलुरु में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं.’
अच्छा रहा रिकॉर्ड
भारत के लिए डेविस कप में सबसे ज्यादा 58 मैच लिएंडर पेस ने खेले हैं जिसके बाद जॉयदीप मुखर्जी ने 43, रामनाथन कृष्णन ने 43, प्रेमजीत लाल ने 41, आनंद अमृतराज ने 39, महेश भूपति ने 35 और विजय अमृतराज ने 32 मैच खेले. बोपन्ना ने 32 मैच खेलकर 12 सिंगल्स और 10 डबल्स मैच जीते. यह पूछने पर कि क्या वह एटीपी टूर पर खेलते रहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर मैं टूर पर नहीं खेलता हूं तो मेरी जगह किसी दूसरे भारतीय को नहीं मिलेगी. अगर विम्बलडन नहीं खेलता हूं तो कोई और भारतीय मेरी जगह नहीं लेगा. डेविस कप में हालांकि मेरी जगह एक भारतीय ही खेलेगा.’
लखनऊ में होगा आखिरी मैच
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने हालांकि साफ कर दिया कि मैच लखनऊ में होगा. एआईटीए ने कहा कि इस मैच की मेजबानी कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ को नहीं दी जा सकती है. एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘रोहन के लिए यह अच्छा होता कि भारत के लिए अपना आखिरी डेविस कप मैच बेंगलुरु में खेलें लेकिन हम उत्तर प्रदेश को मेजबानी सौंप चुके हैं. मैच लखनऊ में होगा और यह पहले से निर्धारित है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

Scroll to Top