Sports

CONFIRMED Indian Legend Rohan Bopanna will retire from International career | Rohan Bopanna: सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा ये दिग्गज, खुद कर दिया ऐलान



Indian Player Retirement: भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी सितंबर में अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह देगा. इस बात की पुष्टि उस दिग्गज प्लेयर ने खुद बुधवार को की है. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, उसकी एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
खुद कर दिया कन्फर्मभारत के टॉप डबल्स प्लेयर रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने बुधवार को कहा कि वह सितंबर में अपने डेविस कप करियर पर विराम लगा देंगे. रोहन ने कहा कि मोरक्को के खिलाफ मैच उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला होगा. डेविस कप में साल 2002 में पदार्पण करने वाले रोहन बोपन्ना भारत के लिए 32 मैच खेल चुके हैं. 
अधूरी रह गई ख्वाहिश
रोहन बोपन्ना की एक ख्वाहिश हालांकि अधूरी रह जाएगी. रोहन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच नहीं खेल पाएंगे. एआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है. भारत को सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप-2 के मैच में मोरक्को से खेलना है. लंदन में मौजूद रोहन बोपन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप मैच खेलने की सोच रहा हूं. मैं साल 2002 से टीम के साथ हूं. चाहता था कि यह मैच बेंगलुरु में हो और मैंने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की. वे सभी बेंगलुरु में खेलने को लेकर खुश थे. अब फेडरेशन को देखना है कि वे बेंगलुरु में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं.’
अच्छा रहा रिकॉर्ड
भारत के लिए डेविस कप में सबसे ज्यादा 58 मैच लिएंडर पेस ने खेले हैं जिसके बाद जॉयदीप मुखर्जी ने 43, रामनाथन कृष्णन ने 43, प्रेमजीत लाल ने 41, आनंद अमृतराज ने 39, महेश भूपति ने 35 और विजय अमृतराज ने 32 मैच खेले. बोपन्ना ने 32 मैच खेलकर 12 सिंगल्स और 10 डबल्स मैच जीते. यह पूछने पर कि क्या वह एटीपी टूर पर खेलते रहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर मैं टूर पर नहीं खेलता हूं तो मेरी जगह किसी दूसरे भारतीय को नहीं मिलेगी. अगर विम्बलडन नहीं खेलता हूं तो कोई और भारतीय मेरी जगह नहीं लेगा. डेविस कप में हालांकि मेरी जगह एक भारतीय ही खेलेगा.’
लखनऊ में होगा आखिरी मैच
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने हालांकि साफ कर दिया कि मैच लखनऊ में होगा. एआईटीए ने कहा कि इस मैच की मेजबानी कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ को नहीं दी जा सकती है. एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘रोहन के लिए यह अच्छा होता कि भारत के लिए अपना आखिरी डेविस कप मैच बेंगलुरु में खेलें लेकिन हम उत्तर प्रदेश को मेजबानी सौंप चुके हैं. मैच लखनऊ में होगा और यह पहले से निर्धारित है.’



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

Scroll to Top