Uttar Pradesh

NEET Success Story: गरीबी की वजह से मां बाप नही करा सके थे इलाज, डॉक्टर बन बिटिया ने किया सपना पूरा 


कृष्ण गोपाल द्विवेदी/ बस्ती. कहते हैं प्रतिभा कभी किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती है यह बात एकदम सिद्ध कर दिखाया बस्ती की श्रद्धा गुप्ता ने, जिनके पिता बस्ती के कप्तानगंज में चाट की एक छोटी सी ठेला लगाते हैं. बावजूद श्रद्धा ने कभी भी अपने पढ़ाई में गरीबी को आड़े नहीं आने दिया और इस बार के नीट की परीक्षा में सफल हो अपने साथ-साथ अपने मां बाप के सपनों को भी पंख लगाने का काम किया है.

जब श्रद्धा छोटी थी तो एक समय ऐसा आया की गरीबी की वजह से उसके मां बाप का ईलाज नहीं हो पाया था. लिहाज श्रद्धा ने डॉक्टर बनने का ठान लिया और नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर औरों के लिए प्रेरणा दिया है. बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार श्रद्धा गुप्ता ने हाईस्कूल 94% और इंटरमीडिएट में 95.6% अंक हासिल किया था और उसके बाद कानपुर जाकर नीट की तैयारी करने लगी और पहले ही अटैम्प में 720 में 645 अंक हासिल कर आल इण्डिया 8489 रैंक हासिल कर डाक्टर बनने जा रही हैं. रैंक के हिसाब से कानपुर मेडिकल कॉलेज, मेरठ मेडिकल कॉलेज या गोरखपुर मेडिकल कॉलेज मिल सकता है.

दो दिन मरीजों की फ्री सेवा करना चाहती हूं

श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि मेरा बचपन से ही सपना था की मैं डाक्टर बन मां बाप के साथ ही देश समाज की सेवा करु, श्रद्धा ने आगे बताया की वो गाइनोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं और सप्ताह में दो दिन मरीजों की फ्री सेवा करना चाहती हूं. श्रद्धा की मां कुसुमलता ने बताया कि शुरू से ही मेरी तबियत खराब रहती थी. जिसकी वजह से मुझे अक्सर बाहर दिखाने जाना पड़ता था और जब मैं महिला डॉक्टर को देखती थी तो सोचती थी की मैं भी अपने बेटी को डॉक्टर बनाऊंगी. आज वो मेरा सपना सच हुआ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
.Tags: Hindi news, Local18, NEET UG 2023FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 16:15 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top