Uttar Pradesh

Noida News : शहर की बेटी ने विदेश में रौशन किया नाम, ब्रिटेन गॉट टैलेंट में लिया हिस्सा



विजय कुमार/नोएडा. शहर की बेटी ने शहर के साथ साथ विदेश में नाम रौशन किया है. सेक्टर 44 में रहने वाली सुदीपा ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में डांस करके परचम लहराया है. मूलतः पश्चिम बंगाल की नदियां जिले की रहने वाली सुदीपा डोना बीते सप्ताह ब्रिटेन से परफॉर्मेंस देने के बाद लौटी हैं. आइये जानते हैं कैसे एक छोटे से शहर से सुदीपा ने विदेश तक का सफर किया है.हुनरबाज शो में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं सुदीपासुदीपा बताती हैं कि वो अभी दिल्ली के एक कॉलेज से बीए एलएलबी कर रही है. उसे बचपन से ही डांस का शौक था और बचपन से ही वह डांस सीख रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वो और उसके अन्य 19 साथियों ने कलर्स चैनल पर आने वाले एक रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में पार्टीसिपेट किया था जिसके बाद ब्रिटेन गॉट टैलेंट से कॉल आया था.हम सभी 19 लोग एक साथ वहां गए थे, मैं नोएडा से गई थी और बाकी लोग अलग-अलग जगह से गए थे कोई मुंबई से था तो कोई बंगलोर से हम सबने मिलकर परफॉर्मेंस दिया था. सुदीपा बताती है कि बहुत अच्छा अनुभव रहा ब्रिटेन में वहां हम लगभग 10 दिन रहे. सुदीपा की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.आप कैसे पहुंच सकते हैं ब्रिटेन गॉट टेलेंट मेंसुदीपा बताती है कि वहां कोई ऑडिशन नहीं होता है. आप अगर भारत में किसी रियलिटी शो में भाग लेते हैं तो वो आपको मेल करके बुलाते हैं. सुदीपा के अनुसार या तो आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है और आपका वीडियो वायरल है तो वहां से आपको बुलाया जाता है. वो बताती है कि आने जाने का खर्च भी ब्रिटेन गौट टैलेंट के लोग ही उठाते हैं..FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 20:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…आज अनजान चीजों का खतरा ज्यादा, इस चीज का दान बचाएगी जान – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को…

Telangana HC Summons HYDRAA Chief In Bathukammakunta Contempt Case
Top StoriesNov 1, 2025

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बथुकम्माकुंटा में अवमानना मामले में हाइड्राा के प्रमुख को सम्मन किया

हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाइड्राा के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ को 27 नवंबर को एक अवमानना मामले में…

Scroll to Top