Sports

rishabh pant inzamam ul haq former pakistan captain india vs new zealand t20 series team india|ऋषभ पंत की काबिलियत पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, इस बयान से मचा दी सनसनी



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टी20 मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में मैच फिनिश करते हुए धोनी की याद दिला दी थी. पहले टी20 मैच में मुकाबला आखिरी ओवर तक चला गया था. आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर भारत को करीबी जीत दिलाई थी. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ऋषभ पंत को धोनी जैसा नहीं मानते हैं.
इस PAK दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा, ‘मैं समझता था कि ऋषभ पंत धोनी जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी तक वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं. पिछले दो साल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैंने उन्हें काफी सराहा है. मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखा, फिर इंग्लैंड के खिलाफ जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया.’ 
ऋषभ पंत की काबिलियत पर सवाल 
इंजमाम उल हक ने कहा, ‘ऋषभ पंत ने जिन परिस्थितियों में खेला, मैंने सोचा था कि धोनी की तरह हैं. जब टॉप ऑर्डर नाकाम होता है, तो वह निचले क्रम में रन बनाते हैं. मुझे लगा कि पंत उस तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वह मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. ऋषभ पंत दबाव में दिखे. ऋषभ पंत दबाव में पहले भी रहते थे, लेकिन हमेशा इससे बाहर निकलने का प्रयास करता था.’ 
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ऋषभ पंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर इंजमाम उल हक ने कहा, ‘ऋषभ पंत मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. हालांकि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं. मुझे यकीन है कि वह अपने खेल में सुधार करेगा. इंजमाम ने आगे कहा, ‘पहले टी20 मैच में जीत के बावजूद भारत दबाव में है. ऐसा लगता है कि वे अभी भी वर्ल्ड कप में किए गए खराब प्रदर्शन को भूल नहीं पाए हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि भारत ने शानदार खेला, बल्कि मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने खराब खेल खेला. न्यूजीलैंड ने कई कैच छोड़े और मैच भारत के पक्ष में कर दिया.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top