Sports

BCCI Announces new members in womens senior selection committee Shyama Dey Shaw VS Thilak Naidu | Team India: वर्ल्ड कप से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, 3 टेस्ट खेले इस क्रिकेटर को अचानक बनाया सेलेक्टर



Team India Selection Committee: टीम इंडिया को फिलहाल रेस्ट पर है लेकिन जुलाई से होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम को लगातार काफी क्रिकेट खेलनी है. इसमें दो बड़े टूर्नामेंट्स एशिया कप और वनडे कप भी शामिल हैं. इस बीच टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, पुरुष क्रिकेट नहीं बल्कि यह बदलाव महिला क्रिकेट की सेलेक्शन कमिटी में हुआ है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सेलेक्शन कमिटी में हुए ये बदलावभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने सोमवार(19 जून) को सीनियर महिला क्रिकेट टीम सेलेक्शन कमिटी और जूनियर क्रिकेट कमिटी में प्रत्येक के लिए एक सेलेक्टर की नियुक्ति की घोषणा कर दी है.  भारत की पूर्व बल्लेबाज श्यामा डे शॉ को महिला सेलेक्शन कमिटी के लिए चुना गया है. चेयरमैन नीतू डेविड की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. वहीं, वीएस तिलक नायडू को जूनियर क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जिसमें रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल और कृष्ण मोहन भी मौजूद हैं. बता दें कि इन नामों की सिफारिश क्रिकेट सलाहकार कमिटी (CAC) ने की थी, जिसमें सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल थे.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2023
टीम इंडिया के लिए खेल चुकी हैं श्यामा   
बाएं हाथ की बल्लेबाज और मध्यम गति की तेज गेंदबाज श्यामा शॉ ने तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने पहली बार 1985 से 1997 तक घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और फिर 1998 से 2002 तक रेलवे का प्रतिनिधित्व किया. अपने क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने दो कार्यकालों के लिए बंगाल सेलेक्टर के रूप में भी काम किया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं तिलक नायडू
दूसरी ओर, पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज तिलक नायडू ने 1998-99 से 2009-10 तक कर्नाटक के साथ-साथ दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में साउथ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के साथ उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 4386 रन बनाए. 2013 से 2016 तक उन्होंने KSCA जूनियर सेलेक्शन कमिटी की अध्यक्षता की और 2015-16 सत्र के दौरान KSCA की वरिष्ठ सेलेक्शन कमिटी में भी काम किया. 
सीनियर महिला सेलेक्शन कमिटी: नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचा, श्यामा डे शॉ.
जूनियर क्रिकेट कमिटी: वीएस तिलक नायडू (चेयरपर्सन), रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top