Uttar Pradesh

देवी-देवता को क्यों अर्पित किए जाते हैं फूल? जानें किस भगवान पर कौन सा फूल चढ़ाएं



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-आराधना करने का विशेष महत्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान की पूजा-पाठ विधि-विधान पूर्वक करने से मन को शांति मिलती है. इसके लिए लोग कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान, पूजन-हवन, आरती और व्रत रखते हैं. भगवान की पूजा में उन्हें पुष्प अर्पित किया जाता है. कहा जाता है बिना पुष्प के कोई भी पूजा-पाठ अधूरा माना जाता है. इस रिपोर्ट में न्यूज़ 18 लोकल आपको बताएगा कि भगवान को क्यों पुष्प अर्पित किया जाता है. क्या है इसकी परंपरा.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक पवन दास शास्त्री बताते हैं कि भगवान की पूजा में फूल का उपयोग इस वजह से किया जाता है क्योंकि उनमें सुगंध होती है. इससे सकारात्मक उर्जा का प्रभाव होता है. आस-पास फूलों की सुगंधित तरंगों का प्रभाव फैल जाता है जिससे भगवान को फूलों की सुगंध मिलती है. इस वजह से देवी-देवताओं की पूजा में फूल चढ़ाया जाता है. धार्मिक मान्यता है पूजा-पाठ के दौरान भगवान को अगर पुष्प अर्पित करते हैं तो समस्त मनोकामना जल्दी पूरी होती है. शास्त्रों में भी जिक्र किया गया है कि देवी-देवताओं का मस्तक फूलों से सुशोभित होना चाहिए. सनातन धर्म में हर देवी-देवता को अलग-अलग फूल प्रिय होते हैं.

भगवान गणेशहिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की विधि-विधान पूर्वक पूजा-आराधना की जाती है. गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय माना जाता है. इसके अलावा, सभी प्रकार के फूल भगवान गणेश को चढ़ाए जा सकते हैं.

श्री हरि विष्णुवैसे तो भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है. लेकिन कमल का फूल, केवड़ा, चमेली, चंपा के पुष्प भी उनको विशेष प्रिय होते हैं.

भगवान शंकरभगवान शंकर को भांग, धतूरा, बेल पत्र बहुत प्रिय है. इसके अलावा, शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करना चाहिए.

माता लक्ष्मीधार्मिक मान्यता के मुताबिक माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न होती हैं तो वो उसका घर धन और समृद्धि से भर देती है. माता लक्ष्मी को कमल का फूल अत्यंत प्रिय होता है.

सूर्य देवभगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए उन्हें गुड़हल का फूल, लाल कमल, कनेर. गेंदे का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है.

पवन पुत्र हनुमानहनुमान जी को कलयुग का राजा कहा जाता है. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उन्हें लाल गुलाब अर्पित करना चाहिए.

भगवान कृष्णभगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कुमुद, करवरी, मालती, पलास के फूल चढ़ाना चाहिए.

महागौरीमां महागौरी को लाल रंग का फूल बेहद प्रिय होता है.

मां दुर्गामां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के फूल को अर्पित करें जैसे गुड़हल और गुलाब.

(नोट: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 16:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सावधान! पेट दर्द करेगा परेशान, सूर्य देवता बनाएंगे दिन, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि फाल 19 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.…

श्रीदेवी का हीरो, 5 साल में दी लगातार 33 फ्लॉप! अब कहलाते हैं लीजेंड
Uttar PradeshOct 19, 2025

बाराबंकी की महिलाओं द्वारा बनाए गए मधुमक्खी के शहद के घी के दीपक अब पूरे देश और विदेश में घरों को रोशन करेंगे, और यूरोप तक मांग पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही हैं। जिले के फतेहपुर…

Scroll to Top