Sports

दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय! इन 2 प्लेयर्स को कुर्बान करेंगे रोहित?| Hindi News



नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में खेला जाना है, रोहित की सेना इस मैच के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार है.
अजेय बढ़त हासिल करेगी टीम इंडिया?
टीम इंडिया (Team India) ने जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. भारत फिलहाल सीरीज 1-0 से आगे है और मेजबान हर हाल में शुक्रवार का मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला!
टीम इंडिया (Team India) ने पिछले टी-20 इंटरनेशन मैच भले ही जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां सामने आईं हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कुछ गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ा फैसला ले सकते हैं. 

रोहित काटेंगे इन 2 प्लेयर्स का पत्ता!
जयपुर (Jaipur) में खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) बेहद महंगे साबित हुए थे. सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 9.75 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया. वहीं दीपक ने इतने ही ओवर्स में 10.50 की इकॉनमी रेट से 42 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. ऐसी परफॉरमेंस को देखते हुए इन दोनों को दूसरे टी-20 में आराम दिया जा सकता है
ये प्लेयर्स कर सकते हैं डेब्यू
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रांची में खेले जाने वाले टी-20 मैच में हर्षल पटेल (Harshal Patel) और आवेश खान (Avesh Khan) को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल में इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. 

हर्षल पटेल ने IPL 2021 में किया कमाल
हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जिन्होंने अपनी ‘कातिलाना बॉलिंग’ विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. वो ज्यादातर मुकाबलों में आरसीबी (RCB) के मैच विनर साबित हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए और पर्पल कैप (Purple Cap) के हकदार बने. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही.
 

आवेश खान ने भी मचाया था गदर
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेले गए 16 मैचों में आवेश खान (Avesh Khan)  ने 18.75 की औसत और 7.37 की स्ट्राइक रेट से 24 विकेट हासिल किए. वो 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.  

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल
भारत की पूरी टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.



Source link

You Missed

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years
गेहूं से आटा बनने का नहीं करना होगा इंतजार,घर लगाएं ये सस्ती मशीन
Uttar PradeshNov 4, 2025

शाहजहांपुर समाचार : नाबालिग बेटी…अधेड़ मौलाना…पिता को नहीं पसंद आया दोनों का इश्क, तो उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा…

Scroll to Top