Sports

New Zealand womens team fast bowler Jess Kerr injured and ruled out of upcoming sri lanka tour | NZ vs SL: आगामी सीरीज के पहले ही टीम को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज चोट के चलते बाहर



New Zealand tour of Sri Lanka: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को जून महीने में ही श्रीलंका का दौरा करना है, जहां टीम 3 वनडे मैच और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी. यह दौरा 27 जून से शुरू होगा. इससे पहले ही न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. चोट के चलते एक तेज गेंदबाज को इस दौरे से बाहर होना पड़ा है. हालांकि, उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये तेज गेंदबाज हुईं बाहर
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जेस केर को पैर की अंगुली में चोट के कारण श्रीलंका के आगामी दौरे से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि केर को पिछले हफ्ते की शुरुआत में ही ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते हुए पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी और स्कैन में पता चला था कि उन्हें फ्रैक्चर है. जिसके लिए छह सप्ताह तक के लिए रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी.
— ICC (@ICC) June 19, 2023
इस खिलाड़ी को मिली जगह
जेस केर की जगह टीम में ऑफ स्पिनर लेह कास्पेरेक को मिली है, जो लगभग दो साल से न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी मैच नहीं खेली हैं. बता दें कि कास्पेरेक को सितंबर 2021 के बाद पहली बार टीम में जगह मिली है. आखिरी बार वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा रही थीं. लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भी वह सर्वाधिक T20I विकेटों की सूची में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. उन्होंने 14.13 की औसत से 75 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.29 का रहा है. 
हेड कोच ने निराशा व्यक्त की  
न्यूजीलैंड के हेड कोच बेन सॉयर ने तेज गेंदबाज के चोटिल होकर बाहर होने पर निराशा व्यक्त की है और साथ ही उन्हें भरोसा है कि केर अच्छी रिकवरी करेंगी. सॉयर ने कहा, ‘दौरे के लिए प्रस्थान के इतने करीब चोट लगना हमेशा निराशाजनक होता है. जेस दोनों फॉर्मेट(वनडे और टी20) में हमारे गेंदबाजी ग्रुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं और एक चुनौतीपूर्ण दौरा होने पर उनकी कमी भी खलने वाली है. जेस सर्दियों में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हैं और हम यह देखने के लिए उत्साहित थे कि वह उसके लिए नई परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करेंगी, लेकिन हमें विश्वास है कि वह वापस फिट होकर श्रीलंका के बाद हमारी अगली चुनौती के लिए तैयार होंगी.’



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top