New Zealand tour of Sri Lanka: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को जून महीने में ही श्रीलंका का दौरा करना है, जहां टीम 3 वनडे मैच और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी. यह दौरा 27 जून से शुरू होगा. इससे पहले ही न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. चोट के चलते एक तेज गेंदबाज को इस दौरे से बाहर होना पड़ा है. हालांकि, उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये तेज गेंदबाज हुईं बाहर
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जेस केर को पैर की अंगुली में चोट के कारण श्रीलंका के आगामी दौरे से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि केर को पिछले हफ्ते की शुरुआत में ही ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते हुए पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी और स्कैन में पता चला था कि उन्हें फ्रैक्चर है. जिसके लिए छह सप्ताह तक के लिए रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी.
— ICC (@ICC) June 19, 2023
इस खिलाड़ी को मिली जगह
जेस केर की जगह टीम में ऑफ स्पिनर लेह कास्पेरेक को मिली है, जो लगभग दो साल से न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी मैच नहीं खेली हैं. बता दें कि कास्पेरेक को सितंबर 2021 के बाद पहली बार टीम में जगह मिली है. आखिरी बार वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा रही थीं. लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भी वह सर्वाधिक T20I विकेटों की सूची में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. उन्होंने 14.13 की औसत से 75 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.29 का रहा है.
हेड कोच ने निराशा व्यक्त की
न्यूजीलैंड के हेड कोच बेन सॉयर ने तेज गेंदबाज के चोटिल होकर बाहर होने पर निराशा व्यक्त की है और साथ ही उन्हें भरोसा है कि केर अच्छी रिकवरी करेंगी. सॉयर ने कहा, ‘दौरे के लिए प्रस्थान के इतने करीब चोट लगना हमेशा निराशाजनक होता है. जेस दोनों फॉर्मेट(वनडे और टी20) में हमारे गेंदबाजी ग्रुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं और एक चुनौतीपूर्ण दौरा होने पर उनकी कमी भी खलने वाली है. जेस सर्दियों में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हैं और हम यह देखने के लिए उत्साहित थे कि वह उसके लिए नई परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करेंगी, लेकिन हमें विश्वास है कि वह वापस फिट होकर श्रीलंका के बाद हमारी अगली चुनौती के लिए तैयार होंगी.’
Who Is Joaquim Valente? 5 Things About Gisele Bündchen’s Husband – Hollywood Life
View gallery Image Credit: GC Images Congratulations are in order for Gisele Bündchen and her boyfriend, Joaquim Valente,…

