ICC Cricket World Cup 2023: भारत की धरती पर इस साल के अंत में 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन 2 टीमें ऐसी हैं, जो टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना जो 2 टीमें तोड़ सकती है, वो वनडे फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वहीं, इंग्लैंड 2023 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैम्पियन की हैसियत से उतरेगा. इंग्लैंड ने साल 2019 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. भारत इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ज्यादातर लोग 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खतरा मान रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. इंग्लैंड 50 ओवर की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस साल 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होने वाली है. इंग्लिश टीम टॉप ऑर्डर से लेकर निचले क्रम तक खतरनाक खिलाड़ियों से भरी हुई है. हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जोस बटलर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को काफी मजबूती देते हैं. वहीं, गेंदबाजों में भी उनके पास चैंपियन खिलाड़ी मौजूद हैं. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को इंग्लैंड से थोड़ा सावधान रहना होगा. गेंदबाजी में इंग्लैंड के पास मार्क वुड, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, मोईन अली और आदिल राशिद जैसे घातक क्रिकेटर मौजूद हैं.
2. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता है. 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होगी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वह इस बार भारत में वर्ल्ड कप खेलेगी, क्योंकि ज्यादातर कंगारू क्रिकेटर्स भारत की धरती पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे घातक खिलाड़ी हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का संभावित शेड्यूल
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरू
PILs in Calcutta HC seek CBI, ED probe into Salt Lake Stadium vandalism after Messi event chaos
KOLKATA: Three separate public interest litigations (PILs) were filed in the Calcutta High Court on Monday challenging the…

