Sports

India A vs Sri Lanka A semi final match is abandoned Womens Emerging Asia Cup 2023 | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा अपडेट, भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला मैच हुआ रद्द!



Womens Emerging Asia Cup 2023: वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Womens Emerging Asia Cup 2023) हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जा रहा है. महिला इंडिया-ए (India A Women) और श्रीलंका-ए (Sri Lanka A Women) की टीम के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते नहीं खेला गया है.  हालांकि इस अहम मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. ऐसे में ये मैच अब मंगलवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेटवूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अभी तक एक ही मैच खेल सकी है और अब सेमीफाइनल मैच पर भी बारिश ने पानी फेर दिया है. महिला इंडिया-ए (India A Women) ने टूर्नामेंट का पहला मैच हांग कांग के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी. वहीं, नेपाल और पाकिस्तान-ए की टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे.
 
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2023
पहले मैच में दर्ज की बड़ी जीत
टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 13 जून खेला था. जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया. इस मैच में भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील (Shreyanka Patil) जीत की हीरो रहीं. श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए यह डेब्यू मैच था. ‘भारत ए’ की ओर से खेलते हुए श्रेयंका ने इस मैच में 3 ओवर में केवल 3 रन देकर 5 विकेट लिए श्रेयंका पाटील (Shreyanka Patil) के इस शानदार गेंदबाजी के चलते हांगकांग की पूरी टीम केवल 34 रन पर आउट हो गई थी.
टीम इंडिया ने 32 गेंदों पर कर दिया खेल खत्म
टीम इंडिया ने ये लक्ष्य पावरप्ले खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया था. टीम इंडिया बल्लेबाजों ने ये मैच अपने नाम करने लिए सिर्फ 32 गेंदे ही खेली. इंडिया ए ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया था. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा.
 



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top