Uttar Pradesh

Gupt Navratri 2023: गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, कर्ज में डूबे हैं तो करें ये उपाय, हो जाएंगे मालामाल!



शाश्वत सिंह/ झांसी. गुप्त नवरात्रि आज से शुरू हो गई हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास में आने वाले इस पर्व में 10 महाविद्याओं की पूजा गुप्त रूप से की जाती है. मान्यता है कि इन 10 दिनों में किए गए उपाय कभी भी विफल नहीं जाते हैं. यही नहीं, जो लोग तंत्र मंत्र सीखने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इन 10 दिनों में शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं.

झांसी के ज्योतिषाचार्य और तंत्र विद्या के जानकार पंडित अजय तिवारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ हो तो इन 9 दिनों में 10 महाविद्याओं को सिंदूर अर्पित करना चाहिए. इससे आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है. इसके साथ लेकर घर में धन के प्रभाव को बढ़ाने की इच्छा है, तो पूजा स्थल पर घी का दीपक जलाकर उसके सामने कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग, कपूर इलायची और कुछ मीठा रख दें. इसके साथ ही महाविद्याओं की आराधना करते रहें. ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है.

स्वास्तिक से होगी मनोकामना पूरीपंडित अजय तिवारी के अनुसार, अगर घर में नकारात्मकता का एहसास होता है, तो पूरी गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में लौंग और कपूर के साथ आरती करें. इससे घर में एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. अगर आपकी कोई मनोकामना लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है, तो घर के मंदिर में पान के पत्ते पर केसर, चंदन और गाय का घी लगाकर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इस पते पर कलावा बांधे और उस पर एक सुपारी रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ( नोट: यह खबर मान्‍यता पर आधारित है. न्‍यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Dharma Aastha, Jhansi news, Local18, Navratri, Religion 18FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 09:54 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top