Uttar Pradesh

महिलाओं के सम्मान में पीलीभीत के इस अधिकारी ने दिखाई गांधीगिरी, अब हर कोई जमकर कर रहा तारीफ, देखें VIDEO



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. अब तक हमने फिल्मों के किरदारों को गांधीगिरी से समस्याएं सुलझाते देखा होगा. लेकिन पीलीभीत में एसडीएम की गांधीगिरी देखने को मिली है. अपनी बैठक में महिलाओं का अपमान देख कर एसडीएम साहब ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वहां मौजूद सभी लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी.मामला पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके का है. दरअसल पूरनपुर के हरिपुर कलां गांव में राशन की दुकान के अलॉटमेंट के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के आयोजन की ज़िम्मेदारी पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी को दी गई थी.एसडीएम रह गए दंगजब बैठक में पूरनपुर एसडीएम राजेश शुक्ला पहुंचे तो वहां के नज़ारे को देखकर वे दंग रह गए. वहां पुरुषों के बैठने के लिए तो बकायदा कुर्सियों का इंतज़ाम था. लेकिन महिलाओं के लिए दरी बिछा दी गई थी. महिलाओं के अपमान को देखकर एसडीएम साहब का पारा चढ़ गया. लेकिन उन्होंने इसका हल गांधीगिरी से निकाला. वे भी महिलाओं के लिए बिछाई गई दरी पर ही बैठ कर बैठक करने लगे.जब एसडीएम नीचे जमीन पर बैठे तब जाकर वहां मौजूद लोगों का अक्ल आई और सभी जमीन पर बैठे. जिसके बाद मीटिंग आगे बढ़ाई गई. अब पूरनपुर के उपजिलाधिकारी राजेश शुक्ला का ये गांधीगिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिम्मेदार अधिकारी को आदेश भेजकर लगाई लताड़गांव में बैठक संपन्न हो जाने के बाद पूरे मामले पर पूरनपुर के उप जिलाधिकारी राजेश शुक्ला ने पूरनपुर खंड विकास अधिकारी को आदेश भेजकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मान के लिए अनुचित है. साथ ही आने वाले आयोजनों में सभी के लिए या तो कुर्सी की व्यवस्था करने या फिर सभी के नीचे बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं..FIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 17:00 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top