Uttar Pradesh

बुलंदशहर में मक्के की बंपर पैदावार, किसानों को बाजार में नहीं मिल रहे उचित दाम



मुकेश राजपूत/बुलंदशहर. बुलंदशहर के किसानों द्वारा मक्का की फसल की बंपर पैदावार हो रही है. जिले के दर्जनों क्षेत्रों में किसानों द्वारा करीब 80 प्रतिशत मक्का की खेती की जाती है. किसान मक्का की बंपर पैदावार ले रहे हैं. मक्का की फसल अब तैयार हो चुकी है. किसान खेतों में मक्का की फसल को काटने तथा मशीनों द्वारा मक्का निकालने में जुटे हुए हैं. हालांकि उत्पादन से उत्साहित किसानों को उचित दाम नहीं मिलने से वे निराश हैं.

बुलंदशहर में दर्जनभर इलाके ऐसे हैं, जहां किसान मक्का की खेती ज्यादा करते हैं. किसान अपने खेतों में मटर, आलू की फसल की पैदावार को लेने के बाद मक्का फसल की बुवाई करते हैं तथा उस समय की बोई हुई मक्का की फसल किसानों को अधिक पैदावार देती है. बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी किसान सुनील लोधी ने बताया कि बुलंदशहर में करीब दर्जनभर क्षेत्र हैं, जहां 80 से 90 प्रतिशत किसान अपने खेतों में मक्का की बुवाई करते हैं तथा यह बुवाई तब की जाती है जब उनके खेतों से आलू और मटर की पैदावार ले ली जाती है.

आगे बताया कि किसान अपने खेतों से मक्का की फसल की बंपर पैदावार ले रहे हैं. परंतु बाजार में किसानों को मक्का की फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. किसानों की मक्का की फसल को बाजार में ओने पौने दामों में खरीदा जा रहा है.

मक्का का भाव नहीं मिलने से परेशान किसानबुलंदशहर जिला प्रशासन द्वारा किसानों की मक्का की फसल को खरीदने के लिए क्रिया केंद्र भी नहीं लगाए गए हैं. किसानों की मक्का की फसल को बाजार में 1600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है. किसान सुनील ने बताया कि मक्का की फसल में करीब 1 बीघा खेत में 2500 से लेकर 3000 रुपये तक की लागत आ जाती है और एक बीघा खेत में करीब 5 कुंटल से लेकर 6 कुंटल तक मक्का की पैदावार हो जाती है.
.Tags: Bulandshahr news, Farmer, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 23:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें अगले तीन महीनों के लिए कैंसिल, कई के रूट बदले, जानें वजह

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट नंबर एक और दो के निर्माण कार्य की गति बढ़ाए जाने के…

Scroll to Top