आदित्य कृष्ण/अमेठी. बरसात के समय में जिस नगरपालिका कार्यालय के छत से पानी टपकता था और कर्मचारियों को फाइलें लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता था. उसी नगरपालिका के कार्यालय को हाइटेक किया गया है. कार्यालय को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. इसके साथ ही कार्यालय के प्रत्येक कक्ष को वातानुकूलित किया गया है. कार्यालय में आने वाले फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य सुविधाओं को भी देखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सके.हम बात कर रहे हैं अमेठी जिले के गौरीगंज नगर पालिका का कार्यालय पहले किराए के भवन में संचालित होता था और कार्यालय में काफी समस्याएं और अव्यवस्थाएं थी. कार्यालय में पहले के समय में न बैठने की व्यवस्था थी.न ही कर्मचारियों के काम करने के लिए संसाधन थे. अब कार्यालय को शासन के निर्देश पर हाइटेक किया गया है. कार्यालय के प्रत्येक कक्ष को वातानुकूलित किया गया है. इसके साथ ही कार्यालय पर बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं. जिससे फरियादियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. इसके साथ ही कार्यालय को पूर्ण रूप से धूम्रपान निषेध किया गया है.बीमार फरियादियों के लिए भी बेहतर व्यवस्थानए कार्यालय को लेकर नगर पालिका की ईओ अवनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि पहले का भवन काफी जर्जर था संसाधनों का अभाव था. कर्मचारियों को बैठने की दिक्कत थी. इसके साथ ही जो फरियादी और शिकायतकर्ता आते थे. वह भी दफ्तर में अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सकते थे. अब कार्यालय पर सभी सुविधाओं को हाईटेक किया गया है. सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं होंगी और नगर निकाय से संबंधित जो भी काम होंगे वह जनता के बीच में सीधे पहुंचेंगे और जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत अब नहीं होगी..FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 22:31 IST
Source link
Three Maoists, including two women, killed in Sukma encounter with security forces
RAIPUR: At least three cadres of CPI (Maoist) including two females were killed in an exchange of fire…

