Sports

Virat Kohli Jasprit bumrah Shubman gill will play very important role in winning world cup 2023 | Team India: ये 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में चमका देंगे टीम इंडिया की किस्मत, 12 साल बाद ट्रॉफी पक्की!



Indian Cricket team: टीम इंडिया के पास इस साल वनडे वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. उस साल भारत में ही इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होना है. यह टीम के लिए एक सकारात्मक पहलू है, लेकिन अगर टीम को 10 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतनी है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. इन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी का चलना बेहद ही जरूरी है. अगर ये खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो एक बार फिर टीम का बंटाधार हो जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी का चलना बेहद जरूरीटीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपेनिंग करना तय ही है. 23 साल के इस खिलाड़ी का भले ही WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. लेकिन इस समय वह जिस घातक फॉर्म में हैं. इससे कोई अनजान नहीं है. आईपीएल में गिल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड कप भारत में है और वह भारतीय पिचों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में उनका वनडे वर्ल्ड कप में बल्ला जमकर चल सकता है. और अगर चला तो टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के मौके बनेंगे. वनडे में उनका मौजूदा बल्लेबाजी औसत 65.55 का है. 
विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला जब-जब चलता है तब-तब भारत के मैच जीतने के मौके बढ़ जाते हैं. ऐसे में उनका इस वर्ल्ड कप में भी रन बनाना बेहद जरूरी होगा. खास बात यह है कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आ चुके हैं. 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने तीनों फॉर्मेट में रन के साथ-साथ शतक भी ठोके हैं. इसलिए वर्ल्ड कप जिताने में वह बेहद ही अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पिछले लंबे समय से मैदान से दूर हैं. हालांकि, उनके पीठ की सर्जरी हो चुकी है और अब वह NCA(नाशनक क्रिकेट अकेडमी) में रेहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. ऐसे में अगर वह पूरी तरह फिट होकर वर्ल्ड कप में खेलते हैं, तो टीम इंडिया के बेहद ही खुशी की बात होगी. क्योंकि उनकी काबिलियत दुनिया में हर क्रिकेट फैन जानता है कि वह क्या कर सकते हैं.



Source link

You Missed

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

Scroll to Top