Sports

MS Dhoni seen with his brother narendra singh not even mention in his biopic the untold story | जिस शख्स को अपनी फिल्म में छिपाया, अब उसी के साथ दिखे धोनी; फोटो वायरल



MS Dhoni Brother Narendra Singh, Viral Photo: भारत को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें उनके साथ परिवार का वो शख्स नजर आ रहा है, जिसे उनकी बायोपिक में दिखाया ही नहीं गया था. दिलचस्प है कि धोनी कुद इस शख्स के साथ काफी दिन बाद दिखे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रांची में हैं धोनीचेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5वीं आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी फिलहाल अपने घर पर छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वह रांची में हैं और अपने फार्म हाउस पर वक्त बिता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के साथ उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Brother) दिख रहे हैं. ‘कैप्टन कूल’ से मशहूर ये दिग्गज काफी वक्त के बाद अपने बड़े भाई के साथ नजर आया है.
बायोपिक में नहीं दिखे थे नरेंद्र
सोशल मीडिया पर धोनी की ये तस्वीर काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि नरेंद्र सिंह धोनी को बहुत कम लोग जानते हैं. वह महेंद्र सिंह धोनी से करीब 10 साल बड़े हैं. दिलचस्प है कि धोनी की बायोपिक ‘MS Dhoni-The Untold Story’ में नरेंद्र नजर नहीं आए थे. तब ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दोनों के बीच कुछ पारिवारिक विवाद है. हालांकि कभी इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा.
 
Ms dhoni chilling in Ranchi with his brother pic.twitter.com/ENhrdI7tLh
— dhonismgirl (@dhonismgirl) June 16, 2023
फार्म हाउस पर दोस्तों को दी पार्टी
सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कही जा रही हैं कि धोनी ने अपने करीबी दोस्तों को रांची में फार्म हाउस पर बुलाया था. इतना ही नहीं, सभी ने पार्टी भी की. धोनी इस तस्वीर में मल्टी कलर प्रिंट की शर्ट और पैंट पहने हैं. धोनी के ठीक बगल में खड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी बेहद सादे लिबास में दिख रहे हैं. हालांकि फैंस दोनों भाइयों को साथ देखकर काफी खुश हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. 




Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top