सर्वेश श्रीवास्तव/मैनपुरी. फिल्मों में अक्सर आपने पुनर्जन्म की घटनाओं को देखा होगा. लेकिन असल जिंदगी में भी कई लोग इस पर विश्वास करते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो इस पर यकीन नहीं करते. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक वायरल वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा दावा कर रहा है कि उसकी 8 साल पहले सांप काटने से मौत हो गई थी और उसका नाम मनोज था. जिसका अपनी ही बेटी के गर्भ से पुनर्जन्म हुआ है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जागीर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रतनपुर का है. जहां एक बच्चा अपनी नानी को अपनी पत्नी बता रहा है तो वहीं अपनी मां को अपनी बेटी कह रहा है.यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. अब इस पूरे मामले पर एक बार फिर विश्वास और अंधविश्वास में बहस शुरू हो गई है. दरअसल, पूरी कहानी 9 जनवरी 2015 से शुरू होती है जब रतनपुर के एक निवासी मनोज मिश्रा अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे उस दरमियान उन्हें एक नागिन सांप ने डस लिया. जिसके बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई. परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उस समय उनकी बेटी रंजना गर्भवती भी थी. तेरहवीं होने से पहले ही रंजना ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आर्यन रखा गया.बैंक खाते में जमा पैसे तक बता दिएहैरानी वाली बात तब शुरू हुई जब आर्यन अपनी मां के साथ मैनपुरी आया और उसने अपने परिजनों से पुनर्जन्म की कहानी बताई. वायरल वीडियो आर्यन यह कहता दिख रहा है कि सांप के डसने से मौत हुई थी. इसके बाद वह बेहोशी की हालत में चला गया था. इतना ही नहीं आर्यन अपनी नानी को अपनी पत्नी बता रहा है और रंजना जो उसकी मां है उसको अपनी बेटी बता रहा है. जब आर्यन ने अपने नाना के बैंक में जमा पैसे के बारे में बताया तब लोगों को और हैरानी हुई. वहीं आर्यन अपने दोनों मामा को अपना बेटा बताता है. जिसमें एक बेटे का नाम अनुज है और दूसरे बेटे का नाम अजय है..FIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 16:41 IST
Source link

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Punjab Congress president Amarinder Singh Raja Warring also urged Prime Minister Modi and Union Home Minister Amit Shah…