Sports

Cheteshwar Pujara Replacement in India vs West Indies Test Series Yashasvi Jaiswal may debut | विंडीज दौरे पर पुजारा का प्लेइंग-11 से कटेगा पत्ता, ये खिलाड़ी बनेगा रिप्लेसमेंट!



Cheteshwar Pujara Replacement, IND vs WI : भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. ये सीरीज वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जाएगी, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. इसका कारण उनकी फॉर्म है जो पिछले कुछ वक्त से खराब चल रही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह प्लेइंग-11 में एक युवा खिलाड़ी को उतार सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पुजारा होंगे टीम से ड्रॉप!वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की नई साइकल 2023-25 में भारत के लिए पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी. हालांकि चयन समिति से कोई बड़ा बदलाव करने की उम्मीद नहीं है. इस टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ही खिलाड़ियों को आराम देने या ड्रॉप किए जाने की उम्मीद है. जिन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है, उनमें अनुभवी चेतेश्वर पुजारा हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 35 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट को लेकर भी मैनेजमेंट ने मन बना लिया है.
किसे मिलेगी पुजारा की जगह?
पुजारा की जगह लेने के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) प्रमुख दावेदार हैं. डोमिनिका और त्रिनिदाद में दो टेस्ट मैचों के लिए टॉप-5 बल्लेबाजों में से चार-रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जगह पक्की है लेकिन चेतेश्वर पुजारा की स्थिति अनिश्चित है. दरअसल, इसका कारण पुजारा की लगातार गिरती फॉर्म है. उन्होंने 2020 के बाद से 52 पारियों (28 टेस्ट) में 29.69 की निराशाजनक औसत से सिर्फ एक शतक लगाया है और ऐसे में नंबर-3 को लेकर चयन समिति चर्चा कर सकती है.
WTC फाइनल में भी फ्लॉप
पुजारा का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में भी शांत रहा. उन्होंने पहली पारी में 14 जबकि दूसरी पारी में 27 रन बनाए. अभी तक के करियर में 103 टेस्ट मैच खेल चुके 35 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी के टीम से बाहर किए जाने की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लाइनअप में उनका स्थान सुरक्षित नहीं है. ये भी कोई निश्चित नहीं है कि पुजारा शुरुआती एकादश में जगह बनाएंगे. ऐसे में यशस्वी जायसवाल नंबर 3 पर उतारे जा सकते हैं.
IPL में किया दमदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में कमाल का प्रदर्शन किया. इसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा जारी है. यशस्वी ने आईपीएल-2023 में 164 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 625 रन बनाए, जो स्पष्ट रूप से प्रभावशाली आंकड़े हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने सबसे अधिक रन (625), औसत (48.08), पचास से अधिक स्कोर (6), चौके (82), और छक्के (26) बनाए. इतना ही नहीं अपना एकमात्र शतक भी जड़ा. इस स्टार ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. 



Source link

You Missed

BJP to contest Punjab assembly polls alone, no alliance with Akali Dal: Union minister Bittu
Top StoriesNov 13, 2025

भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अकाली दल के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री बिट्टू

जलंधर-फिरोजपुर और पट्टी-केमकरान रूटों को जोड़ेगा नया रेलवे लाइन, सीमा के करीब सीधा और वैकल्पिक कनेक्शन प्रदान करेगी।…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

मथुरा समाचार : दिल्ली जाने वालों सावधान! बाबा बागेश्वर की यात्रा के चलते हाईवे पर लंबा जाम, इन रूटों को करें फॉलो

मथुरा। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बड़ी खबर। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के…

Scroll to Top