Uttar Pradesh

22 जून को 1500 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह, आशीर्वाद देने खुद मौजूद रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ



गोरखपुर. आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी चिंता बेटी के हाथ पीले करने की होती है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते छह साल से उनकी यह चिंता दूर हो गई है. अकेले गोरखपुर में योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 से अब तक 4490 आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के हाथ पीले करा चुकी है.

जिले में एक बार फिर एक ही साथ डेढ़ हजार जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बड़े ही धूमधाम से वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. खास बात यह कि इन जोड़ों को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे. जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि इसमें वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को गृहस्थी के जरूरी सामान देने के साथ भविष्य की जरूरतों के लिए बिटिया के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भी दी जाती है.

सामूहिक विवाह योजना के तहत वृहद व भव्य समारोह का आयोजन 22 जून को सुबह 10 बजे से रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित चंपा देवी पार्क मैदान में होने जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की तैयारी डेढ़ हजार से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने की है. इसके लिए 16 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. प्रति विवाह सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है. इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं.

10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है. सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों के लिए आजीवन यादगार रहेगी. वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 4490 शादियां सम्पन्न करा चुकी है.

विवाह में वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला. मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर हेतु कुर्ता पायजामा आदि. आभूषण में 25 ग्राम की चांदी की पायल, छह ग्राम का बिछुआ. गृहस्थी के समान में एक कुकर, एक जग या लोटा, दो थाली, दो गिलास, दो कटोरा व चम्मच, एक बक्सा तथा एक श्रृंगारदानी प्रसाधन सामग्री से भरी हुई दी जाती है.
.Tags: CM Yogi Aditya Nath, Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 21:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग, बन रहे संग्रहालय में रखा जाएगा दस्तावेज

Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों…

Scroll to Top