Sports

R Ashwin reviewed third umpire decision in the match between dindigul dragons vs ba11sy trichy TNPL 2023 | WATCH: एक गेंद पर दो बार लिया रिव्यू, अश्विन ने थर्ड अंपायर का भी नहीं माना फैसला; VIDEO VIRAL



TNPL 2023, DD vs BT: क्रिकेट के मैदान पर कई अनोखे वाकये हो जाते हैं जो शायद ही दोबारा देखने को मिलें या फिर बहुत कम देखने को मिलें. ऐसा ही एक मजेदार वाकया तमिलनाडू प्रीमियर लीग में देखने मिला, जब एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने रिव्यू ले लिया. एक बार बल्लेबाज ने रिव्यू लिया तो वहीं उसके तुरंत बाद ही गेंदबाज ने थर्ड अंपायर को चुनौती दे दी. आइए बताते हैं पूरी कहानी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एक गेंद पर दो रिव्यूतमिलनाडू प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत ही चुकी है. इसके बुधवार को हुए एक मैच में हैरान करने वाला वाकया हुआ, जब तीसरे अंपायर के फैसले को ही रविचंद्रन अश्विन ने चुनौती दे दी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी अपनी जिद नहीं छोड़ी और वो अपने फैसले पर ही कायम रहे. टीएनपीएल 2023 के चौथे मैच में ये वाकया सामने आया है. 
देखें वीडियो
तमिलनाडू प्रीमियर लीग का चौथा मैच Ba11sy ट्रिची और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 13वें ओवर की एक गेंद पर ट्रिची टीम के बल्लेबाज आर राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. अंपायर के आउट देने के बाद बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू कर लिया. इसके बाद तीसरे अंपायर ने चेक करने के बाद फैसला बदलकर नॉटआउट दे दिया. थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश अश्विन(कप्तान) ने इसपर फिर रिव्यू ले लिया. हालांकि, अंपायर ने अपना फैसला बरकरार रखा और बल्लेबाज को नॉटआउट ही बताया. 
— FanCode (@FanCode) June 14, 2023
WTC फाइनल में नहीं मिला था मौका
बता दें कि टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज और दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था. टीम के इस फैसले पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए थे कि उन्हें टीम में क्यों जगह नहीं दी गई. यहां तक कि कुछ का तो ये मानना था अगर अश्विन इस मैच में खेलते तो नतीजा बदल भी सकता था.



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Air pollution levels across north India are significantly higher than national average: CREA Report
Top StoriesNov 27, 2025

उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है: सीआरईए रिपोर्ट

भारत में प्रदूषण की स्थिति: कई राज्यों में वायु गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन भारत में वायु गुणवत्ता मानकों…

Scroll to Top