Indian Cricketers Retirement: भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. टीम इंडिया को इससे पहले बड़ा झटका लग सकता है. उसके 2 खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म ही नजर आ रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि 32 साल के मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) हैं. मयंक ने अभी तक 21 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट फॉर्मेट में दोहरा शतक तक जड़ने वाले मयंक ने इस फॉर्मेट में 1488 रन बनाए हैं. वनडे में हालांकि वह 17.20 के औसत से कुल 86 रन ही बना पाए. वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मार्च में टेस्ट मैच खेले थे लेकिन तब से टीम से बाहर चल रहे हैं. वनडे मैच उन्होंने नवंबर-2020 में खेला था.
IPL में भी नहीं चला बल्ला
मयंक ने आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि उनका बल्ला खास चल नहीं पाया. उन्होंने सीजन में 10 मैच खेले और 27 के औसत से 270 रन बनाए. इस पूरे सीजन में उन्होंने केवल एक ही अर्धशतक लगाया. मयंक टीम इंडिया से पिछले लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में इस तरह के फ्लॉप प्रदर्शन के साथ वह टीम में वापसी किसी कीमत पर नहीं कर पाएंगे.
इस खिलाड़ी के लिए भी टीम में जगह मुश्किल
दूसरा खिलाड़ी दिग्गज ईशांत शर्मा हैं, जिनके लिए अब टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में भी जगह नहीं बना पाए थे. ईशांत केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं लेकिन पिछले 2 साल से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं. 34 साल के ईशांत ने अभी तक 105 टेस्ट मैचों में कुल 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 80 वनडे में 115 और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 8 विकेट लिए.
India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
According to the Afghan foreign ministry, India has delivered 15 tonnes of food supplies, with additional consignments of…

