Sports

BCCI Junior Selection committee changed s sharath tilak nayudu wtc final 2023 | Indian Cricket: WTC फाइनल में हार के बाद बदल गई सेलेक्शन कमिटी, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला



Indian Junior Cricket Selection Committee: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final-2023) में करारी हार झेलनी पड़ी. तब ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बदली गई चयन समितिबीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति तो नहीं लेकिन जूनियर सेलेक्शन कमिटी में बदलाव किया है. हालांकि यह साफ किया है कि पूर्व चयनकर्ता प्रमुख चेतन शर्मा की जगह किसी और के नाम पर जल्द मुहर लगाई जाएगी. कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज तिलक नायडू ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति में एस शरत की जगह शामिल करने का फैसला लिया गया है. शरत को इस साल की शुरुआत में सीनियर चयन समिति में प्रमोट किया गया था. नायडू जूनियर चयन पैनल में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. जनवरी में प्रमोट होने तक शरत जूनियर समिति का नेतृत्व कर रहे थे. 
चेतन शर्मा पर भी जल्दी फैसला
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘नायडू ने एस शरत की जगह ली है. नायडू ने 2009 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अपना आखिरी मैच खेला था. उन्होंने कर्नाटक के लिए 93 प्रथम श्रेणी, 53 लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला था. उन्होंने 2012 में संन्यास का ऐलान किया था. सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा के हटने के कारण खाली हुए पद पर भी बीसीसीआई जल्द ही किसी को नियुक्त करेगा. 
जी न्यूज के स्टिंग के बाद छोड़ा था पद
बता दें कि 57 वर्षीय चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने जी न्यूज के एक स्टिंग ऑपरेशन में चयन मामलों की जानकारी का खुलासा किया था. इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. चेतन ने करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले हैं. सूत्रों ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की घोषणा एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

कटा हो या समूचा, नींबू को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तारोताजा? खराब नहीं होने देगा ये घरेलू नुस्खा – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू को रखना चाहते हैं ताज़ा? ये घरेलू नुस्खे रामबाण नींबू हर भारतीय रसोई की ज़रूरत है. चाहे…

Kondapalli Urges MSMEs To Adopt ESG For Growth
Top StoriesSep 21, 2025

कोंडापल्ली ने एमएसएमई को बढ़ती हुई वृद्धि के लिए ईएसजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

विशाखापट्टनम: MSME और NRI मामलों के मंत्री कोंडपल्ली श्रीनिवास ने MSME कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG)…

Scroll to Top