Uttar Pradesh

देवर के लिए शौहर का कत्ल, पहले जान ली फिर अपने हाथों घर में ही कब्र खोद दफनाया



हाइलाइट्सहत्या की ये घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की हैपुलिस ने इस केस में आरोपी पत्नी और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया हैहत्या की वजह देवर से अवैध संबंध बताई जा रही हैमुजफ्फरनगर. देवर के प्यार में अंधी भाभी ने अपने ही हाथों सुहाग को उड़ा दिया. देवर से प्रेमी बने युवक के साथ मिलकर उसने न केवल अपने शौहर का कत्ल कर दिया बल्कि शौहर की लाश को भी निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया. हत्या के राज से पर्दा उस वक्त उठा, जब शक के आधार पर दोनों से पूछताछ की गई और उन्होंने कत्ल करने की वारदात को कबूल कर लिया. मर्डर की ये घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की है.

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में निर्माणाधीन मकान में दफनाए गए शव को खुदवा कर बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के मांडला गांव का है जहां सागर नाम का एक व्यक्ति बीते 6 जून को रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया था. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी लापता सागर का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. इस सनसनीखेज वारदात के राज से पर्दा उस वक्त उठा जब मृतक सागर की बीवी आशिया और सौतेले भाई सुहैल को शक के आधार पर पुलिस द्वारा हिरासत में में लेकर दोनों से पूछताछ की गई.

पहले तो दोनों गुमराह करते रहे, लेकिन जब सख्ताई की गई तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने सागर की हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक़ दोनों के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें सागर रोड़ा बन रहा था, इसलिए उन्होंने सागर की हत्या कर उसकी लाश को निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. पुलिस की पूछताछ में जब दोनों हत्यारोपियों द्वारा कत्ल की वारदात को कबूल कर लिया गया तो पूरे घटनाक्रम की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई.

एसपी सिटी सत्यनाराण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को थाना पुरकाजी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सागर नाम का एक व्यक्ति अचानक से कहीं गायब हो गया है. इसके संबंध में थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई. दिनांक 15 जून यानी गुरुवार की सुबह थाने पर यह सूचना प्राप्त हुई कि जो गुमशुदा व्यक्ति है सागर उसकी पत्नी वह जो उसका छोटा भाई है सोहेल इन दोनों लोगों ने गुमशुदा व्यक्ति सागर को दिनांक 6/7 की रात में मर दिया था और अपने घर में ही बने सेप्टिक टैंक में उसकी बॉडी को डाल दिया था.

जब इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि घर वालों को शक ना हो इसीलिए जो इनके घर में एक निर्माणाधीन मकान है उसमें गड्ढा खोदकर 9 तारीख को इसके शव को वहां पर दफना दिया गया. इन दोनों से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया है.
.Tags: Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 18:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

माताओं को सावधानी! पहले सर्दी में अपने शिशु की सेहत पर विशेष ध्यान दें – हिमाचल प्रदेश समाचार

सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी सावधानियां सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे दस्तक देता है,…

Scroll to Top