Sports

Mike Atherton Statement on Moeen Ali back from retirement for ashes series 2023 | टेस्ट सीरीज से पहले तोड़ा संन्यास, इस मैच विनर पर बुरी तरह भड़का पूर्व कप्तान!



Ashes Series-2023, Playing-11: इंग्लैंड का एक दिग्गज संन्यास तोड़कर मैदान पर वापसी करने जा रहा है. उसे एशेज सीरीज के लिए टीम में चुन भी लिया गया है. हालांकि टीम मैनेजमेंट का ये फैसला पूर्व कप्तान को नहीं भाया. उसने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है इसके साथ ही कहा कि अगर वो सेलेक्टर होते तो कभी मौका नहीं देते.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
16 जून से शुरू होनी है सीरीजऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जून से होनी है. इससे पहले ही इंग्लैंड की टीम ने सभी को हैरान करते हुए 2 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. उन्होंने टेस्ट टीम में संन्यास तोड़ वापसी कर रहे ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को भी शामिल किया गया है. अली को शामिल करने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने मैनेजमेंट से नाराजगी जताई है.
‘टीम में नहीं लेता…’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने स्काय स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं मोईन अली को इस (Ashes) सीरीज के लिए नहीं लेता. हालांकि मैं बेन स्टोक्स नहीं हूं लेकिन मोईन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होकर दोबारा टीम में आए हैं. उन्होंने सितंबर-2021 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. इन्हीं सब वजहों से मैं उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करना चाहता था.’
कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है
एथर्टन ने आगे कहा, ‘इस तरह के अहम मुकाबलों में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो आपकी इलेवन में फिट बैठ सके और जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब विकेट लिए हों. अब आप मोईन अली को देखिए, उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है. रिटायरमेंट से पहले भी टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.’ मोईन ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले और 2914 रन बनाने के अलावा 195 विकेट लिए. 



Source link

You Missed

Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

53 Excise Officers To Be Elevated
Top StoriesDec 24, 2025

53 Excise Officers To Be Elevated

Hyderabad: The departmental promotion committee (DPC) has proposed the promotion of 53 excise officials, including two joint commissioners,…

Scroll to Top