Sports

Naveen ul Haq talked about what exactly happened when virat kohli and he done handshake after the match | IPL 2023: नवीन ने इस बात पर कोहली के हाथ को मारा झटका, अब हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा



Naveen-Virat Controversy: आईपीएल 2023 में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के नवीन उल हक के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तभी नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था. इसके बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े और विराट-गंभीर के बीच बहस देखने को मिली. अब नवीन ने खुद इस पर खुलासा किया है कि उस समय क्या हुआ था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नवीन ने खुद किया ये खुलासा
नवीन ने हाथ झटकने के मसले पर कहा, ‘मैच के बाद विराट कोहली से हाथ मिलाने के बाद मैं दूसरे खिलाड़ी की ओर बढ़ रहा था और उसी समय उन्होंने(विराट कोहली) ने मेरा हाथ पकड़ लिया. इसलिए जब उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया तो मैं भी इंसान ही हूं, मैंने भी अपनी प्रतिक्रिया(हाथ झटककर) दी.’ बता दें यह विवाद सिर्फ मैच तक ही नहीं सीमित रहा था. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से नवीन ने आरसीबी के एक मैच के दौरान आम की फोटो पोस्ट की थी, जिसको विराट से जोड़ा जा रहा था. इसपर उन्होंने कहा की मैं तो सिर्फ आम का लुत्फ उठा रहा था.
— Gurvinder Singh (@gurvind45909601) May 3, 2023
मैच में हुए विवाद पर दी ये प्रतिक्रिया
नवीन ने मैच में हुए विवाद को लेकर कहा, ‘जो कुछ भी हुआ था उसकी शुरुआत उन्होंने(विराट कोहली) ने ही की थी. जिस हिसाब से फाइन लगा उससे सब साफ होता है. मैं स्लेजिंग नहीं करता हूं अगर करता भी हूं तो गेंदबाजी के दौरान करता हूं. लेकिन उस दिन मैंने विराट कोहली से एक भी शब्द नहीं कहा था.’ बता दें कि ये उस समय की बात है जब विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे और नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे.
‘आप खुद देख सकते हैं’
अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने बताया कि वह आमतौर पर किसी से भिड़ते नहीं हैं. लेकिन अगर उनसे कोई पंगा लेता है तो वह फिर इसका जवाब भी देते हैं. नवीन ने कहा, ‘उस दिन जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो वहां मौजूदा खिलाड़ियों को पता है कि मैंने कितना संयम रखा था. आप इसका वीडियो भी देख सकते हैं कि मेरे बल्लेबाजी करते समय हुआ था.’



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top