Sports

Virat kohli shares a quote on his instagram story india vs australia WTC Final 2023 Indian cricket | Virat Kohli: WTC फाइनल हार को भुला नहीं पा रहे हैं कोहली? शेयर किया ऐसा पोस्ट; टूट जाएगा फैंस का दिल!



Virat Kohli Instagram Story: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियन बनने का मौका गंवाया है. इतना ही नहीं टीम का एक बार फिर ICC ट्रॉफी जीतने का सपना भी ध्वस्त हो गया. विराट कोहली ने मैच के बाद इंस्टा स्टोरी शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं. अब कोहली ने एक और स्टोरी शेयर की है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोहली ने शेयर की ये स्टोरी
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मशहूर अंग्रेजी लेखक और वक्ता एलन विल्सन वाट्स का एक क्वोट शेयर किया है, जिसका मतलब है, ‘परिवर्तन से अर्थ निकालने का एकमात्र तरीका है उसमें डुबकी लगाना, उसके साथ चलना और नृत्य में शामिल होना.’ बता दें कि इससे पहले भी कोहली ने WTC फाइनल मैच  के बाद स्टोरी शेयर की थी. उसमें भी उन्होंने एक मशहूर लेखक का एक क्वोट शेयर किया था, जिसका मतलब था, ‘मौन महान शक्ति का स्रोत है.’
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2023
WTC फाइनल में नहीं चला कोहली का बल्ला
बात करें विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच में रनों की तो उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले. पहली पारी में वह 2 चौकों के साथ 14 रन ही बना सके. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह 49 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके निकले. कोहली को आउट करने के लिए स्टीव स्मिथ ने एक बेहतरीन कैच लपका था.
भारत कब जीतेगा ICC ट्रॉफी?
बता दें कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया ने अब तक एक भी ICC ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. टीम को लगातार ICC टूर्नामेंट्स में हार का सामना कर बाहर होना पड़ रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर भारत ICC ट्रॉफी जीतने का 10 साल का सूखा कब खत्म करेगा. इसी साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. ऐसे में फैंस को टीम से पूरी उम्मीद होगी कि ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर दुनिया में होना परचम लहराया जाए.



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Deepika Padukone confirms role in Shah Rukh Khan’s 'King' after exiting 'Kalki 2898 AD' sequel
EntertainmentSep 20, 2025

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में अपनी भूमिका की पुष्टि की और श्रृंखला ‘कल्की 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर होने की पुष्टि की।

दीपिका पादुकोण ने अब एक नई फिल्म ‘किंग’ में काम करने का फैसला किया है, जिसमें उन्हें सिद्धार्थ…

Scroll to Top