Sports

VIRAL Rishabh Pant Recovering Video GF Isha Negi Comment my heart | Rishabh Pant: ऋषभ पंत के रिलेशन का सरेआम हो गया खुलासा, VIDEO पर गर्लफ्रेंड के कमेंट से खुला राज



Rishabh Pant GF Isha Negi Comment Viral: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी वक्त से मैदान से दूर हैं. वह पिछले साल के अंत में अपने घर रुड़की जाते वक्त गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिस पर उनकी गर्लफ्रेंड का कमेंट वायरल हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पंत की खली कमी25 साल के ऋषभ पंत की कमी हाल में काफी खली, जब भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया. तब विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत जिम्मेदारी निभा रहे थे. भरत ने विकेटकीपिंग तो अच्छी की लेकिन बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए. अजिंक्य रहाणे के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया. 
तेजी से कर रहे हैं रिकवर
चोट के कारण पिछली कई सीरीज से बाहर रहे पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं. पंत की हाल में सर्जरी भी हुई थी. वह रिकवरी से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी करते हैं. पंत ने अब बुधवार को एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनके दो वीडियो हैं. एक पुराना वीडियो है जिसमें उन्हें सीढ़ी चढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है. फिर नया वीडियो है जिसमें वह बिना किसी सपोर्ट के सीढ़ी चढ़ते दिख रहे हैं.
 

गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट
इस वीडियो पर पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) ने भी कमेंट किया है. नेगी ने लिखा- माय हर्ट. उन्होंने दिल वाली इमोजी शेयर की है. दिलचस्प है कि ईशा के कमेंट पर ही काफी लोगों ने रिएक्ट किया है. ईशा के अलावा दिग्गज मैथ्यू हेडन, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और दिल्ली कैपिटल्स टीम के आधिकारिक अकाउंट से भी कमेंट किया गया है.



Source link

You Missed

ITBP initiative transforms lives of tribal youths in Maoist-hit Chhattisgarh, 10 set to join police force
Top StoriesOct 19, 2025

चत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में आईटीबीपी की पहल ने आदिवासी युवाओं की जिंदगी बदल दी, 10 को पुलिस बल में शामिल होने की तैयारी

अुंधी कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) जो रायपुर से लगभग 205 किमी पश्चिम में मोहला-मनपुर-अंबागढ़ चौकी में स्थित है,…

Scroll to Top