Uttar Pradesh

Tomorrow on the day of laxmibais birthday pm modi will attend the event in jhansi



झांसी. वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन यानी कल 19 नवम्बर झांसी के लिए कई मायनों में खास रहेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी झांसी किले पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जन्मदिवस के उपलक्ष्य में होने वाले डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम में करीब 1200 लोग शामिल होंगे. झांसी के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी दी.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उनके अनुसार किले के नीचे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल है. साथ ही कुछ समय के लिए किले के ऊपर भी कार्यक्रम रहेगा, इसके बाद नीचे कार्यक्रम स्थल पर रहेगा. डिफेंस फोर्सेस और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें आधे दर्शक डिफेंस फोर्सेस के और आधे लोकल हैं, वहीं कुछ उत्तर प्रदेश सरकार के लोग भी हैं. डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम के लिए खास चे​किंग की व्यवस्था भी की गई है.
1200 लोगों की मौजूदगी होगी खास
कार्यक्रम में 1200 लोगों का शामिल होना अपने आप में खास है. ऐसे में लोगों को व्यवस्थित रखने के लिए भी इंतेजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी के अनुसार सभी लोगों के शामिल होने के लिए अलग-अलग रास्ते रखे गए हैं. साथ ही पार्किंग के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है. उसी प्रकार सीटिंग व्यवस्था भी बेहतर रखने की कोशिश की गई है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए निमंत्रण पत्र में ही स्थल और कार्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी ​दी गई है ताकि किसी को भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है और सभी मोदी को सुनने के लिए उत्साहित हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: 19 November Jhansi Ki Rani Laxmibai Birthday, Jhansi news, Maharani Laxmibai Birthday Celebration, Pm narendra modi, झांसी



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

Scroll to Top