Uttar Pradesh

हरदोई: निकाह की रस्मों के बीच दुल्हन को पता चली ये बात, बैरंग लौटी बारात



हाइलाइट्सउपहार में गले का हार ना लाने पर लड़की ने निकाह करने से किया इनकारघंटों तक चली पंचायत के बाद भी जब दुल्हन नहीं मानी तो बारात बैरंग लौट गई हरदोई. यूपी के हरदोई में दुल्हन ने शादी से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा गिफ्ट में गले का हार लेकर नहीं आया था. घंटों चली पंचायत के बाद भी जब दुल्हन नहीं मानी तो बारात बैरंग ही लौट गई. पूरा मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के हांस बरौली गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर-खीरी से बारात आई थी. जिसके बाद बारातियों की आवभगत शुरूहुई. जिसके बाद निकाह की रस्में शुरू हुईं. जब दूल्हे पक्ष की तरफ से जेवर पेश किए गए तो उसमें गले का हार नही था. बस फिर क्या था, लड़की पक्ष की तरफ से औरतों में कानाफूसी शुरू हो गयी. बात जब लड़की को पता चली कि उपहार में उसके लिए गले का हार नही आया है तो उसने निकाह करने से साफ मना कर दिया.

दिन भर चली पंचायत के बाद जब लड़की पक्ष वाले राजी नही हुए तो लड़के वालों ने बेनीगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया. मौके पर बेनीगंज पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई. लड़की पक्ष को समझाने और दबाव बनाने के बावजूद भी जब लड़की निकाह करने को राजी नहीं हुई तो फिर बारात को बिन दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा.

पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि मामला संज्ञान में है. लड़की ने काफी समझाने के बावजूद शादी करने से मना कर दिया, जिसमें कुछ नहीं किया जा सकता. वहीं लड़की पक्ष वालों ने बताया लड़के पक्ष के लोगों ने दहेज में बाइक व अन्य चीजों की मांग की थी, जिसे खरीदा भी था. लेकिन उनकी लड़की ने शादी से ही इनकार कर दिया है. उनका काफी खर्च भी हुआ है.
.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 06:43 IST



Source link

You Missed

Efforts underway to neutralise foreign terrorists hiding in Jammu forests: IGP
Top StoriesOct 21, 2025

विदेशी आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए जम्मू के जंगलों में छिपे होने के लिए प्रयास जारी: आईजीपी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी ने कहा, “यह हमारा दैनिक कर्तव्य है, चाहे वह एक अनुमानित अभियान हो या…

Chhattisgarh Guv, CM Hail Police's Bravery in Fight Against Naxalism
Top StoriesOct 21, 2025

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की बहादुरी की सराहना की

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामन देका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने मंगलवार को न्यायवादी चुनौती का सामना…

Scroll to Top