Indian Cricket Test Team: 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम अब लंबे ब्रैक के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह 29 साल के एक खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पुजारा के टेस्ट करियर पर मंडराया खतरा
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार ने भारतीय सेलेक्टर्स को टीम में बदलाव के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस फाइनल में पुजारा (Cheteshwar Pujara) की नाकामी भारत को बुरी तरह खली है. वह लंबे समय से ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण सबसे ज्यादा तैयार थे. पुजारा ने 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन की यादगार पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में बनाये 90 और 102 रन के अलावा 2022 में वह कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 2021-2023 डब्ल्यूटीसी चक्र में 17 टेस्ट खेलकर 32 की औसत से 928 रन बनाए जिसमें एकमात्र शतक शामिल है.
नंबर तीन पर अब ये खिलाड़ी बदलेगा टीम की किस्मत!
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 की शुरूआत में घरेलू सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को नंबर तीन पर आजमाया था. जिन्होंने तीन पारियों में एक अर्धशतक लगाया. हालांकि पुजारा की वापसी के बाद उनका भी पत्ता कट गया था. लेकिन चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर टीम पर बोझ साबित हो रहे हैं और वह 35 साल के भी हो चुके हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स टीम के भविष्य के बारे में सोचते हुए आने वाली सीरीज में हनुमा विहारी को मौका दे सकते हैं.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
29 साल के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी ने पांच विकेट भी झटके हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था. हनुमा विहारी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे. इस मैच के बाद से ही वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

