Sports

टीम इंडिया से बाहर होने की कगार पर पहुंचे ये 3 खिलाड़ी, BCCI तुरंत लेगी तगड़ा एक्शन!| Hindi News



Team India Cricketer: विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा की तिकड़ी ने भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को मुस्कुराने के कई मौके दिए हैं, लेकिन अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़ी इस तिकड़ी के बाद टेस्ट बल्लेबाजी में भारत कितना तैयार है, यह बड़ा सवाल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार ने BCCI को हल निकालने के लिए सोचने पर विवश कर दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया से बाहर होने की कगार पर पहुंचे ये खिलाड़ीपुजारा की नाकामी भारत को बुरी तरह खली है, क्योंकि वह लंबे समय से ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण सबसे ज्यादा तैयार थे. पुजारा ने 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रनों की यादगार पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में बनाए 90 और 102 रन के अलावा 2022 में वह कुछ खास नहीं कर सके. पुजारा ने 2021-2023 डब्ल्यूटीसी चक्र में 17 टेस्ट खेलकर 32 की औसत से 928 रन बनाए जिसमें एकमात्र शतक शामिल है.
BCCI तुरंत लेगी तगड़ा एक्शन! 
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 की शुरुआत में घरेलू सीरीज में इस ऑर्डर पर हनुमा विहारी को आजमाया जिन्होंने तीन पारियों में एक अर्धशतक लगाया. पुजारा की वापसी के बाद उनका भी पत्ता कट गया. वभारत की दिक्कत चौथे नंबर की भी है जहां सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतरते हैं. कोहली ने पिछले कुछ साल में जिस तरह गेंदबाजों पर दबाव बनाया है, वह बहुत कम बल्लेबाज ही कर पाए हैं, लेकिन असलियत यह भी है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें दिक्कत आई हैं.
खुल चुकी हैं इन प्लेयर्स की पोल 
मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में कोहली ने 17 टेस्ट में 32.13 की औसत से 932 रन बनाए हैं, जिसमें एकमात्र शतक है जो अहमदाबाद की सपाट पिच पर बनाया गया था. चौथे नंबर पर अगला बल्लेबाज कौन होगा. श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार किया जा सकता है जो फिलहाल चोटिल हैं. अय्यर को शॉर्टपिच गेंदों पर अपनी कमजोरी से पार पाना होगा. सरफराज खान ने पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए लेकिन बेहतरीन तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए उसके पास तकनीक नहीं है. वह भारत ए के लिए सात टेस्ट मैचों में एक भी शतक नहीं बना सके.
रोहित क्या साल 2025 में खेलेंगे?
भारत के महान टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा का नाम नहीं होगा हालांकि वह 50 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 11 टेस्ट में 42.11 की औसत से 758 रन बनाए. विदेश में उनका औसत 52.57 रहा जबकि भारत में उन्होंने 36.88 की औसत से रन बनाए, लेकिन 36 साल के हो चुके रोहित क्या 2025 में खेलेंगे.
मयंक अग्रवाल के रूप में विकल्प मिला
एक छोर शुभमन गिल संभालने के लिये तैयार हैं, लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा. भारत को मयंक अग्रवाल के रूप में विकल्प मिला था लेकिन पिछले साल बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हैं. अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल को अभी इस प्रारूप में खुद को साबित करना होगा. भारत को 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है और फिर ऑस्ट्रेलिया जाना है. इसके बाद इंग्लैंड का रिटर्न दौरा भी होगा. इन दिग्गजों की जगह तो कोई नहीं ले सकता लेकिन भारत को हर क्रम के लिए विकल्प तलाशने होंगे. अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन साहसी फैसले लेता है या नहीं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

53 Excise Officers To Be Elevated
Top StoriesDec 24, 2025

53 Excise Officers To Be Elevated

Hyderabad: The departmental promotion committee (DPC) has proposed the promotion of 53 excise officials, including two joint commissioners,…

Scroll to Top