Sports

Navdeeep saini may announce retirement because of not playing any international game since 2 years | Team India: मौके के इंतजार में खत्म हो रहा इस खिलाड़ी का करियर, मजबूरी में करेगा संन्यास का ऐलान!



Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 मैच में भारत को 209 रनों के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा . इस मैच में के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल ट्रॉफी गंवा दी है. इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा न बनने वाला एक खिलाड़ी के आगामी करियर पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. इस खिलाड़ी को पिछले 2 साल से टीम में मौका नहीं मिला है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके नवदीप सैनी ने वर्ष 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू भी कर लिया. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए उन्हें दो साल का इंतजार करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वर्ष 2021 में उन्हें करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच समेत वे कुल 2 टेस्ट मैच ही खेल पाए. उन्होंने आखिरी मैच 2 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्हें हाल फिलहाल किसी भी मैच में टीम इंडिया से खेलने का मौका है मिला है. ऐसे में उनके आगामी करियर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आने वाले सालों में भी उन्हें मौका नहीं मिला तो वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.   
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर 
सैनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 4, वनडे में 6 और टी20 में कुल 13 विकेट लिए हैं. हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच में  उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था.
करनाल के रहने वाले हैं नवदीप सैनी
इस तेज गेंदबाज का नाम नवदीप सैनी है. करनाल के रहने वाले सैनी (Navdeep Saini) ने वर्ष 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. नवदीप सैनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली रणजी टीम के लिए खेलते रहे हैं. टीम इंडिया में आने के बाद उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मौका दिया गया. हालांकि फिर चोट लगने और कुछ समय के लिए टीम से बाहर होने पर करियर को ऐसा ब्रेक लगा कि आज तक वह हट ही नहीं पा रहा है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top