Sports

Ravichandran Ashwin in Last 4 T20I after Comeback in Team India in Limited Overs Cricket IND vs NZ T20 Series | IND vs NZ: 4 साल बाद वापसी पर इस भारतीय जांबाज ने निकाली कसर, अगले 2 मैचों में खेलना तय!



नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी आर्मी को 5 विकेट से पटखनी दी. इसके साथ ही रोहित की सेना ने सीरीज में 1-0 की अहम लीड हासिल की.
अश्विन ने जीत मे निभाया अहम रोल
इस मैच भले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) को जीत का हीरो बताया गया, लेकिन सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें- पापा की तरह नाम रोशन करेंगे इन 3 इंडियन क्रिकेटर्स के बेटे! भारतीय टीम की दहलीज पर दे रहे हैं दस्तक
बेहद किफायती साबित हुए अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने 4 ओवर के स्पैल में बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 5.75 की औसत से 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. सबसे पहले अश्विन ने खतरनाक दिख रहे मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को 63 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. इसके तुरंत बाद ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. 

अश्विन ने निकाली 4 साल की कसर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 9 जुलाई 2017 बाद इस साल पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए जब उनका सेलेक्शन हुआ तब उन्होंने पिछले 4 साल की कसर 4 मैचों में निकाल दी.
पिछले 4 मैचों में लिए 8 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले 4 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साबित किया है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से प्रभावी हैं. इन रिकॉर्ड्स को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि अगले 2 मैचों में अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है. 

पिछले 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अश्विन की बॉलिंग फिगर
14/2 बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)29/1 बनाम स्कॉटलैंड (दुबई)20/3 बनाम नामीबिया (दुबई)23/2 बनाम न्यूजीलैंड (जयपुर)

दिल्ली कैपिटल्स ने किया सलाम
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स रविचंद्रन अश्विन की परफॉरमेंस से काफी खुश हैं, जिन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए ‘ऐश अन्ना’ को हाल के दिनों में कामयाबी की मुबारकबाद दी. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट में बताया कि अश्विन भारत की टी20 टीम में वापसी से पहले 2017 से सीमित ओवरों की टीम से बाहर थे, उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं.

 



Source link

You Missed

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में बाढ़ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर प्रतिबंधित पदार्थों और हथियारों को पेश करने के लिए

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुए बाढ़ के दौरान, पाकिस्तानी तस्करों ने रावी और सतलुज नदियों के…

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top