Team India Fans, MS Dhoni Entry: भारतीय टीम को एक दिग्गज खिलाड़ी की कमी बुरी तरह खल रही है, ऐसा हम नहीं फैंस कह रहे हैं. टीम इंडिया पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी को तरस रही है. अब उसे रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इसके बाद तो फैंस का सब्र का बांध ही टूट गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत को मिली WTC फाइनल में हारटीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की जिससे भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. भारत की आखिरी पारी 234 रन पर सिमट गई.
फैंस को आई इस दिग्गज की याद
फाइनल हारते ही भारतीय फैंस को दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद सताने लगी. बता दें कि भारत ने जब आखिरी बार आईसीसी खिताब 2013 में जीता था, तब टीम की कप्तानी धोनी ही संभाल रहे थे. टीम इंडिया ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब फाइनल में उसने इंग्लैंड को हराया था. धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद 2011 में वनडे विश्व कप भी जीता. इतना ही नहीं, धोनी की कप्तानी में ही टेस्ट की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम को दिए जाने वाला तत्कालीन गदा (आईसीसी मेस) भी टीम को उठाने का मौका मिला था.
रवि शास्त्री ने भी दिया बयान
भारत की हार के साथ ही टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का वो बयान भी वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा था कि आईसीसी ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है लेकिन धोनी ने इसे काफी आसान बना दिया था. अब सोशल मीडिया पर फैंस ने धोनी को खूब याद किया. कुछ ने तो धोनी की कप्तानी में जीते तीनों आईसीसी खिताब की तस्वीरें भी शेयर करनी शुरू कर दीं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कार ने भी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों को खराब शॉट चयन पर लताड़ लगाई.
Teenage boy killed in knife attack by classmate at Pune coaching centre
PUNE: A 16-year-old boy was killed after a classmate allegedly attacked him with a knife inside a classroom…

