Sports

Umesh Yadav flop in WTC final 2023 against australia take only two wickets in 3rd innings of the match IND vs AUS | Team India: WTC फाइनल के साथ खत्म हुआ इस भारतीय स्टार का करियर, संन्यास ही बचा ऑप्शन!



IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस मैच में खेलने वाले एक भारतीय खिलाड़ी ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके बाद अब उनके आगामी करियर पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसा हो सकता है कि टीम इंडिया में इस खिलाड़ी अब और मौके नहीं मिलें.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दूसरा WTC फाइनल हारा भारत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारते ही लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ लिया. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ICC ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया. मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद अब इस खिलाड़ी के आगामी करियर कर सवाल खड़े होने लगे हैं.
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेंगे मौके!
टीम इंडिया के लिए लिए इस मैच में तेज गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव ने अपने प्रदर्शन से फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी निराश किया. उन्हें पहली पारी में कोई भी सफलता नहीं मिली. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए. उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकता है. वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी वह टीम इंडिया के लिए लगातार मुकाबले नहीं खेल रहे हैं. उन्हें किसी-किसी सीरीज में टीम से खेलने का मौका मिलता है. ऐसे में अगर मिले मौकों में वह खराब प्रदर्शन करते रहे तो उनके पास संन्यास लेने का ही आखिरी मौका बचेगा.
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड(163) और स्टीव स्मिथ(121) के शानदार शतक की बदौलत 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप रहे. हालांकि अजिंक्य रहाणे(89), रवींद्र जडेजा(48) और शार्दुल ठाकुर(51) की पारियों के दम पर 296 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रनों का रिकॉर्ड टारगेट दिया. इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए.



Source link

You Missed

19-year-old dies after being in coma following principal's assault in assembly for wearing slippers
Top StoriesOct 14, 2025

नौसिखिया छात्र की मौत: प्रधानाचार्य की पिटाई के बाद अस्पताल में रहने के बाद 19 वर्षीय कोमा से उठकर नहीं उठ पाया

रांची: गर्घवा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है, जहां एक कक्षा 12 की छात्रा को प्रिंसिपल ने…

Scroll to Top