Sports

Villain of Team India Umpire Richard Kettleborough Clearly Not out shubman gill says fans WTC Final 2023 | टीम इंडिया के साथ सरेआम ‘बेईमानी’, अंपायर ही बन गए अरबों भारतीयों के विलेन!



India vs Australia, WTC final-2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (World Test Championship Final) लंदन में खेला जा रहा है. ओवल मैदान पर जारी इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है. इस बीच मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के साथ ‘बेईमानी’ हो गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया को मिला बड़ा टारगेटलंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच अब अंतिम पड़ाव पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का टारगेट मिला. कप्तान रोहित ने मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए थे जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई. 
गिल के साथ हुआ ‘धोखा’
इस बीच टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ‘धोखा’ हो गया. उन्हें दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया. बोलैंड के पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर गिल को कैमरून ग्रीन ने लपका. ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गाफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने फैसले के लिए थर्ड-अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के पास भेजा. केटलबोरो ने कई बार रीप्ले देखने के बाद कैच को क्लीन करार दिया. हालांकि, गिल और भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस फैसले से सहमत नहीं थे.
Unlucky Shubman Gill.
It should’ve been Not Out. pic.twitter.com/CSxFzB1xc0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2023
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
ओपनर शुभमन गिल से फैंस को काफी उम्मीद थी लेकिन वह इस तरह 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल ने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके जड़े. गिल के इस तरह आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, अंपायर को ‘धोखेबाज’ तक करार दिया.
रोहित भी अर्धशतक से चूके
इसके बाद रोहित शर्मा भी अर्धशतक से चूक गए जिन्हें पारी के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर नाथन लियोन ने lbw आउट किया. रोहित ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में ही गया. रोहित ने 60 गेंदों पर 43 रन की अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा.




Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top