Sports

Shubman Gill Reaction Post on umpire richard kettleborough viral amid wtc final 2023 ind vs aus | Shubman Gill Reaction: शुभमन गिल ने मैच के बीच ही कर दिया ये काम, पूरे खेल जगत में मचा तहलका!



Shubman Gill Reaction, WTC Final-2023: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (World Test Championship Final) की दूसरी पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए. उन्होंने इस पर जोरदार रिएक्शन दिया है. गिल ने मैच के दौरान ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत को मिला है 444 रन का टारगेटलंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अब आखिरी दिन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम ने चौथे दिन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए. चौथे दिन तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए थे जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई.
गिल को भी नहीं हुआ भरोसा
दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ‘चीटिंग’ हो गई. उन्हें पेसर स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया, जब पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन ने कैच लपका. ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गाफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने फैसले के लिए थर्ड-अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के पास भेजा. केटलबोरो ने कई बार रीप्ले देखने के बाद कैच को क्लीन करार दिया. गिल और कप्तान रोहित शर्मा इस फैसले से सहमत नहीं दिखे. हालांकि उन्हें 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. 
मैच के बीच दिया रिएक्शन
गिल ने मैच के बीच ही इस पर रिएक्शन दे दिया. उन्होंने ग्रीन के हाथ में गेंद का स्क्रीनशॉट शेयर किया और इस पर माथा पीटने वाला इमोजी कैप्शन में लगाया. इस पोस्ट को करीब 40 मिनट में ही 11.5 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. वहीं, 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. 
 
pic.twitter.com/pOnHYfgb6L
— Shubman Gill (@ShubmanGill) June 10, 2023
अब विराट और रहाणे पर टिकी उम्मीद
करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हैं. विराट फिलहाल 60 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 7 चौके लगाए हैं. वहीं, चौथे दिन स्टंप्स के समय विराट के अलावा अजिंक्य रहाणे 59 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. अगर टीम इंडिया को मुकाबला जीतना है तो इन दोनों दिग्गजों को बड़ी पारी खेलनी होंगी और क्रीज पर ज्यादा देर तक जमे रहना होगा.




Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top