Uttar Pradesh

गोरखपुर: इस दुकान पर चाय के साथ बन-मक्खन के लिए स्वाद के दीवानों की लगती है भीड़



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में खाने पीने के कई जगह बहुत फेमस हैं. शहर के लोग अपने-अपने पसंद से उन खास जगहों पर जाकर उस का लुत्फ उठाते हैं. शहर में इन दिनों मोमो और बिरयानी के नए-नए स्टॉल अपनी वैराइटीज के साथ लगते जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच शहर में चाय के दीवानों की भी कोई कमी नहीं है. शायद यही वजह है गोरखपुर के बैंक रोड पर चाय और बन-मक्खन बेचने वाले शर्मा की दुकान पर लोगों की भीड़ जमी रहती है. मनोज सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक दुकान लगाते हैं.गोरखपुर के बैंक रोड पर स्थित शर्मा जी की चाय और बन-मक्खन इतनी फेमस है कि दूर-दूर से लोग इसका लुत्फ उठाने आते हैं. दुकान पर बैठे प्रमोद से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि 7 साल पहले इस दुकान की शुरुआत हुई. तब सिर्फ यहां चाय बिका करता था और मात्र चंद लोग ही आया करते थे. धीरे-धीरे दुकान पर बंद मक्खन की शुरुआत हुई और फिर शहर की भीड़ इस दुकान पर इकट्ठा होने लगी. आज करीब 10 लोगों का रोजगार इस चाय और बन-मक्खन की दुकान से चलता. साथ ही शहर के लगभग लोग इस दुकान पर चाय और बन-मक्खन का स्वाद चखने आते हैं.35 रुपये के कांबो में मिलता है चाय बन-मक्खनगोरखपुर में चाय बन-मक्खन के शौकीन जरूर शर्मा जी के दुकान पर आकर इस का लुफ्त उठाते हैं. इस दुकान पर चाय और बन-मक्खन का कांबो पैक चलाया जाता है. जहां 35 रुपये में एक कप चाय और एक बन-मक्खन कस्टमर को दिया जाता है. शर्मा जी के इस दुकान पर एक दिन की सेल करीब 500 कप चाय की और 200 बंद मक्खन की हो जाती है. बावजूद इसके पूरे दिन कस्टमर की भीड़ लगी रहती है. आसपास के कॉन्प्लेक्स में भी सिर्फ शर्मा जी के ही चाय का बोलबाला होता है. दूसरे किसी और की चाय लोगों को पसंद ही नहीं आती..FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 14:05 IST



Source link

You Missed

Could defer date of post-SIR draft roll in TN, WB: SC
Top StoriesNov 27, 2025

भारत की सर्वोच्च न्यायालय (SC) का कहना है कि वह तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पोस्ट-सीर (SIR) ड्राफ्ट रोल की तारीख को स्थगित करने पर विचार कर सकता है।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि यदि पेटिशनर एक मजबूत मामला बनाते हैं, तो वह…

बिहार के इस जिले में सबसे अधिक ठंड, 6 जिलों का तापमान एक अंक में...
Uttar PradeshNov 27, 2025

अगर आपको अपना SIR फॉर्म नहीं मिला तो क्या करना होगा? निर्वाचन अधिकारी ने बताया आसान तरीका

गाजियाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 चल रहा है, जिसके लिए 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर…

authorimg
Uttar PradeshNov 27, 2025

दिसंबर से और बढ़ेगी सर्दी, यूपी के कई जिलों में कोहरे की दस्तक, शुरू हुई जैकेट-शॉल, रजाई-कंबल वाली ठंड।

उत्तर प्रदेश में ठंड की मार तेज हो गई है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है,…

Scroll to Top