Sports

BIG Announcement on retirement David Warner international career may end with WTC final 2023 | WTC फाइनल के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अचानक किया संन्यास का ऐलान!



David Warner Retirement, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final-2023) खेल जा रहा है. 7 जून से शुरू हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच में एक खिलाड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन फैंस को निराशा ही हाथ लगी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोमांचक मोड़ पर मुकाबलालंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए जिसमें ट्रेविस हेड (163) और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (121) के शतकों का अहम योगदान रहा. हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि स्मिथ ने 268 गेंदों पर 19 चौके लगाए. टीम इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. इसके बाद भारत की पहली पारी 296 रन पर खत्म हुई. अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) के अर्धशतकों के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 48 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके.
फ्लॉप हुआ ये दिग्गज
इस मुकाबले की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) कुछ खास नहीं कर सके. वॉर्नर ने पहली पारी में 60 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 43 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में तो वह महज 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. उन्हें पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पेसर मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच करा दिया. अब लोग उनके टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाने लगे हैं. हालांकि वॉर्नर ने खुद ही इस बारे में खुलासा कर दिया है.
खुद किया ऐलान
वॉर्नर ने इस मैच के शुरू होने से पहले ही संन्यास को लेकर बड़ा ऐलान किया था. वॉर्नर ने गत शनिवार को खुलासा किया कि वह जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं. वॉर्नर हाल में लंबे फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं और उनकी टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं है. वॉर्नर ने तब कहा था, ‘टीम में बने रहने को आपको रन बनाने होंगे. मैं शुरुआत से कहता रहा हूं कि अगले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप शायद मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मैच होगा.’
सिडनी में कहेंगे करियर को अलविदा
वॉर्नर भी जानते हैं कि टेस्ट टीम में बने रहने के लिए उन्हें लगातार रन बनाने होंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और एशेज में रन बनाता हूं, फिर पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम में चुना जाता हूं तो निश्चित तौर पर वहां अपने करियर का अंत करना चाहूंगा.’ ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसका आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top