Sports

WTC Final 2023 Scott Boland Statement on Shubman Gill Wicket India vs Australia | WTC Final: शुभमन गिल का विकेट लेने वाले पेसर ने कह दी ऐसी बात, फैंस को लग जाएगी मिर्ची!



India vs Australia, WTC Final-2023: भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) मैच में कमजोर नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद भारत के 5 विकेट जल्दी झटक लिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए. अभी टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 318 रन से पिछड़ रही है. इस मैच में भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) जल्दी आउट हो गए. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
स्कॉट बोलैंड ने लिया गिल का विकेटशुभमन गिल से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दिन के खेल के बाद बोलैंड ने कहा, ‘इस टेस्ट की शुरुआत से पहले वास्तव में मैं काफी नर्वस महसूस कर रहा था लेकिन इस मैच में शामिल होकर अच्छा लगा. (गिल के विकेट पर) वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्हें जल्दी आउट करके अच्छा लगा. हम अब बहुत अच्छी स्थिति में हैं. दो दिनों के खेल के बाद मजबूत दिख रहे हैं, पिच से मदद मिल रही है. उम्मीद है कि कल (तीसरे दिन) भारत के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.’
142 रन तक आधी टीम लौटी पवेलियन
टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट दूसरे ही दिन गंवा दिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बनाए. उसकी आधी टीम 142 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. रवींद्र जडेजा (48) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29) ने 5वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े. भारत ने अपने दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट 30 के स्कोर तक ही गंवा दिए थे. स्टंप्स के समय अजिंक्य रहाणे 29 और विकेटकीपर श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर थे. 
स्मिथ और हेड के शतक
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (163) और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (121) ने शतक जमाए और टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का जड़ा. स्मिथ ने 268 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले. 



Source link

You Missed

Use of term 'physical relations' without evidence not sufficient to establish rape: Delhi HC
Unhygienic washrooms in court complexes a systemic failure, violation of fundamental rights: PIL in SC
Top StoriesOct 21, 2025

अदालती परिसरों में अस्वच्छ शौचालय एक प्रणालीगत विफलता, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अवाम का सच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालतों के ज्यादातर परिसरों में तीसरे लिंग…

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

कैनवास पर खिला हुनर, देशभर में मचा रही धूम…, छोटे शोरूम से ऑनलाइन मार्केट तक अतिका की बड़ी उड़ान।

रामपुर की अतिका परवीन ने अपने खानदानी हुनर को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर एक अनोखा ब्रांड बनाया…

Scroll to Top