नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. इस नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आखिर अनुज और अनुपमा को अकेले में वक्त बिताने का मौका जो मिलने वाला है. दोनों साथ में मुंबई जाने वाले हैं और आगे-आगे बहुत कुछ नया होने वाला है.
अनुज की होगी तारीफ
अब तक आपने देखा कि अनुज के घर पर पूरा शाह परिवार अनुपमा (Anupama) के साथ गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचता है. इस दौरान अनुज और वनराज पंजा भी लड़ाते हैं. वनराज इस गेम में जीत जाता है. सभी साथ में एंजॉय करते हैं. अनुपमा, अनुज की तारीफ भी करती है. वहीं वनराज मन ही मन कुड़हता है. अनुज और अनुपमा की दोस्ती बा और पारितोष को हजम नहीं होती. इस पंजा फाइट में वनराज को पारितोष और पाखी चियर करते हैं. वहीं समर अनुज (Anuj Kapadia) के लिए चियर करता है. अनुज की कुकिंग स्किल्स की तारीफ होती है.
बापूजी देंगे अनुपमा के सपनों को पंख
आगे आप देखेंगे कि इस सब के बाद अनुज को मुंबई से फोन कॉल आएगा. ये फोन कॉल एक होटल इनॉग्रेशन के लिए आएगा. अनुज इस बारे में अनुपमा (Anupama) को बताता है कि उन्हें एक दिन के लिए मुंबई में मीटिंग अटेंड करनी है. अनुपमा तैयार होती है, लेकिन बा, पारितोष और वनराज मना करते हैं. वहीं बापूजी अनुपमा को अनुज (Anuj Kapadia) के साथ जाने अनुमति दे देंगे. ऐसा होने पर अनुपमा किसी की ओर नहीं देखेगी वो सीधे बापूजी का आशीर्वाद लेगी और मुंबई जाने के लिए तैयार हो जाएगी.
अनुपमा होगी एक्साइटेड
वनराज, बा और पारितोष गुस्से से लाल हो जाएंगे. वहीं अनुपमा, अनुज (Anuj Kapadia) के साथ नई शुरुआत के लिए बहुत खुश है. साथ ही वो थोड़ी डरी हुई भी है. अनुपमा (Anupama) को लग रहा है कि वक्त कम है और उसके पास सीखने के लिए बहुत कुछ है. वो अपनी इस ट्रिप को लेकर बहुत एक्साइटेड है. अनुज ये विश्वास दिलाता है कि अनुपमा को हर एक चीज सीखने में पूरी मदद करेगा. देखते ही देखते अनुपमा के जाने का वक्त आ जाएगा.
अनुपमा पहली बार भरेगी उड़ान
आगे आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार रहेगी, वो पहली बार फ्लाइट में बैठने वाली होगी, वो भी अनुज (Anuj Kapadia) के साथ. अनुपमा से नाराज बा, उसे बापूजी को दवा देने से मना करेंगी. अनुपमा के इस फैसले से वनराज हैरान-परेशान रहेगा. ऐसे में वो पारितोष से मदद मांगेगा और कहेगा कि वो अनुज-अनुपमा की मुंबई में जासूसी करे. पारितोष ऐसा करने के लिए राजी हो जाएगा और वो भी अनुज और अनुपमा के पीछे निकल पड़ेगा.
अनुपमा भरेगी पहली उड़ान
फ्लाइट में डरी हुई अनुपमा (Anupama) उड़ान के वक्त अनुज का हाथ पकड़ लेगी, लेकिन फ्लाइट उड़ने पर उसे डर नहीं लगेगा. वहीं अनुज बच्चों की तरह घबरा कर आंखें बंद कर लेगा. अनुज की ये हरकत देखकर अनुपमा हंसने लगेगी. अनुज अनुपमा की ये ट्रिप अब तक की सबसे अच्छी ट्रिप होने वाली है. वहीं अनुज, अनुपमा को बगल में बैठा देख बहुत खुश है. इसके साथ ही वो थोड़ा परेशान भी होगा कि इस ट्रिप की वजह से अनुपमा को क्या कुछ सहना पड़ेगा. इस दौरान अनुपमा अनुज को बताएगी कि उसके दो ख्बाव है, जिसमें से एक फ्लाइट में बैठना जो पूरा हो गया. वहीं दूसरा समुद्र देखना है. ऐसे में हो सकता है कि अनुपमा का ये सपना भी अनुज पूरा कर दे. उम्मीद की जा रही है कि दोनों साथ में समुंद्र किनारे मस्ती करते नजर आ सकते हैं. ऐसे में आगे क्या होता है, ये देखना दिलचल्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की एक चूक, वनराज के आगे अनुज टेकेगा घुटने; खेल-खेल में होगा बड़ा धमाका
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…